Gold Rate Today: सोने-चांदी में गिरावट जारी, डॉलर की मजबूती से घटी मांग, जानें कितना सस्ता हुआ 24 कैरेट गोल्ड
सोने में रिकॉर्ड तेजी के बाद गिरावट का सिलसिला जारी है. शुक्रवार, 31 अक्टूबर को भी इसकी कीमतें लुढ़क गई. इससे खरीदारों को भले ही राहत मिली हो, लेकिन निवेशक बेचैन हैं. हालांकि जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. तो अभी क्या है लेटेस्ट रेट, यहां करें चेक.
 
 
            Gold and Silver rate today: सोने में आई रिकॉर्ड तेजी अब खत्म हो गई है. त्योहारी सीजन के बाद से लगतार इसमें गिरावट जारी है. ये सिलसिला 31 अक्टूबर को भी जारी रहा. कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भी सोने की कीमतें गिरीं. जिसके चलते मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोना 207 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 121,301 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 0.17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
चांदी की कीमतें भी एमसीएक्स पर आज डाउन रही. ये 540 रुपये सस्ता होकर 148,300 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई. हालांकि इंटरनेशनल लेवल पर सोने के दाम बढ़े हुए नजर आए. इसमें 0.38 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. जिससे स्पॉट गोल्ड 4,001 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था.
रिटेल में जानें कितनी है कीमत?
तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक 31 अक्टूबर को 24 कैरेट गोल्ड के दाम 121910 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए. जबकि 22 कैरेट सोना 111750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है. वहीं चांदी की बात करें तो बुलियन वेबसाइट के मुताबिक ये 420 रुपये सस्ता होकर 148,660 रुपये प्रति किलो पर मिल रहा था.

Source: Tanishq
क्यों आई गिरावट?
सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट की वजह फेडरल रिजर्व की दर कटौती को लेकर अनिश्चितता के चलते डॉलर के मजबूत होने पर आई है. सोने की कीमतें लगातार दूसरी साप्ताहिक गिरावट की ओर बढ़ रही है. इसके अलावा अमेरिका-चीन व्यापार समझौते के दबाव से भी सोना नीचे आया है. हालांकि इसके बावजूद इस साल सोना करीब 50% उछला है.
Latest Stories
 
                                टैरिफ वार के बीच भारत-अमेरिका के बीच डिफेंस डील 10 साल के लिए हुआ समझौता, अब ट्रेड डील पर नजर
 
                                Air India को पैसों की किल्लत, TATA Sons और सिंगापुर एयरलाइंस से मांगे 10000 करोड़, कंपनी करेगी ये काम
 
                                PSB Merger: कब तक होगा सरकारी बैंकों का ‘मेगा मर्जर’, जानें क्या हो सकती है टाइमलाइन
 
                                
 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                     
                     
                     
                     
                     
                
               
                        
                     
                        
                     
                        
                    