सोने की चमक पड़ी फीकी, 7 फीसदी से ज्यादा टूटे दाम, जानें क्या हो सकता है आगे

सोने की कीमत में भारी गिरावट देखी गई है.MCX पर जून गोल्ड ₹99,358 से गिरकर 92,480 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गया है.अमेरिका-चीन व्यापार तनाव में राहत, मजबूत डॉलर और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद न होने से सोने पर दबाव बढ़ा है.

सोना हुआ सस्‍ता Image Credit: Canva

Gold price: एक समय रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सोना अब गिरावट की मार झेल रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 99,358 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर से टूटकर अब 92,480 रुपये पर आ गया है. यानी सिर्फ कुछ दिनों में 7,347 रुपये यानी करीब 7.4 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. अमेरिकी बाजारों में भी सोने की कीमत गिरी है. शुक्रवार को स्पॉट गोल्ड 0.9 फीसदी गिरकर 3,210.19 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. इस हफ्ते अब तक सोने में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हो चुकी है, जो नवंबर 2024 के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है.

क्यों गिर रहा है सोना?

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव कम होने से निवेशकों का रुझान शेयर जैसे जोखिम वाले निवेश की तरफ बढ़ा है. इससे सोने की ‘सेफ हेवन’ डिमांड में कमी आई है. साथ ही, अमेरिकी डॉलर की मजबूती ने भी सोने की कीमत पर दबाव डाला है क्योंकि इससे गैर-अमेरिकी निवेशकों के लिए सोना महंगा हो जाता है.

टेक्निकल चार्ट पर क्या कहता है सोना?

सोना अब 50-दिन की मूविंग एवरेज के निचले स्तर पर है, जो नवंबर 2024 से अब तक सभी गिरावटों में समर्थन देता रहा है. अगर यह स्तर टूटता है, तो 89,500 रुपये और फिर 85,000 रुपये तक कीमत आ सकती है. डॉलर में इसका सपोर्ट 2940 डॉलर और रेसिस्टेंस 3320 डॉलर पर माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- फॉरेक्स रिजर्व में 4.5 अरब डॉलर का इजाफा, फिर से ऑल टाइम हाई की तरफ बढ़ रहे कदम

सतर्क रहें निवेशक

निवेशक 94,300 रुपये से 94,500 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं. उनका लक्ष्य 90,000–89,500 रुपया रहेगा और स्टॉप लॉस 95,600 रुपये होगा. अगर सोने की कीमत 89,500 रुपये से नीचे टिकती है, तो अगला मजबूत सपोर्ट 85,000 रुपये पर है. जब तक सोने की कीमत 94,000 रुपये से ऊपर नहीं जाती, तब तक इसमें खरीदारी से बचना बेहतर होगा. 16 से 20 मई के बीच का समय गोल्ड ट्रेंड के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.

Latest Stories

नए साल में मनोरंजन पर पड़ेगी महंगाई की मार! 10% तक बढ़ सकती है इस चीज की कीमत; जानें वजह

IRCTC का फेक ID पर सर्जिकल स्ट्राइक! रोजाना बनते थे 1 लाख फर्जी अकाउंट, अब घटकर रह गए केवल इतने

आठवां वेतन आयोग लागू करने से पहले रेलवे का कटौती प्लान, 30000 करोड़ का प्रेशर, जानें कहां-कहां घटेगा खर्च

हफ्ते भर में सोना 5300 रुपये चढ़ा, चांदी ने 16000 रुपये की मारी लंबी छलांग; ये कारण बने ट्रिगर, जानें ताजा दाम

बाहर से फिट, भीतर से खतरा… AIIMS रिपोर्ट में खुलासा, 45 साल से कम उम्र में अचानक मौतों की वजह दिल की बीमारी

चांदी 118% तो सोने में आई 63% की दमदार रैली, 2025 में कमोडिटी बाजार बना कमाई का जरिया; जानें दूसरे मेटल्स का हाल