फॉरेक्स रिजर्व में 4.5 अरब डॉलर का इजाफा, फिर से ऑल टाइम हाई की तरफ बढ़ रहे कदम
भारत के विदेशी मुद्रा में इस साल 67 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा हो चुका है. 9 मई को खत्म हुए सप्ताह में 4.5 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ फॉरेक्स रिजर्व 690.617 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है. इस तरह विदेशी मुद्रा भंडार फिर से ऑल टाइम हाई की तरफ बढ़ रहा है.

Reserve Bank ने शुक्रवार को भारत के फॉरेक्स रिजर्व का डाटा जारी किया. रिजर्व बैंक के डाटा के मुताबिक 9 मई को खत्म हुए सप्ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 4.553 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले 2 मई को खत्म हुए सप्ताह में फॉरेक्स रिजर्व में 2.065 अरब डॉलर की कमी आई थी, जिसके बाद यह 686.064 अरब डॉलर रहा था. शुक्रवार को हुई बढ़ोतरी के बाद फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर 690.617 अरब डॉलर हो गया.
ऑल टाइम हाई की तरफ बढ़े कदम
ग्लोबल इकोनॉमी में चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच भारत का विदेशी मुद्रा भंडार धीरे-धीरे ऑल टाइम हाई की तरफ बढ़ रहा है. पिछले साल सितंबर 2024 में भारत का फॉरेक्स रिजर्व 705 अरब डॉलर के ऑल टाइम लेवल पर पहुंचा था. इसके बाद लगातार गिरावट के चलते 17 जनवरी, 2025 को 624 अरब डॉलर के एक साल के निचले स्तर पर आ गया था.

FCA कितना बढ़ा?
शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 9 मई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख घटक फॉरेन करेंसी एसेट यानी FCA 19.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 581.373 अरब डॉलर हो गया. डॉलर के संदर्भ में व्यक्ति किए जाने वाले एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं के मूल्य में डॉलर इंडेक्स के बढ़ने घटने का असर होता है.
गोल्ड रिजर्व कितना बढ़ा?
आरबीआई की तरफ से जारी डाटा के मुताबिक ने कहा 9 मई को खत्म हुए सप्ताह में गोल्ड रिजर्व में 4.518 अरब डॉलर का इजाफा हुआ, यह अब बढ़कर 86.337 अरब डॉलर हो गया है.
SDR और आईएमएफ रिजर्व में कमी
रिजर्व बैंक के मुताबिक भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स यानी एसडीआर में 2.6 करोड़ डॉलर की कमी आई है. यह अब घटकर 18.532 अरब डॉलर रह गया है. इसके अलावा आईएमएफ के पास भारत के रिजर्व में भी कमी आई है. यह 9 मई को खत्म हुए सप्ताह में 13.4 करोड़ डॉलर घटकर 4.374 अरब डॉलर रह गया है.
Latest Stories

तुर्किये की Celebi पर बैन से इस कंपनी की हुई मौज, मिल गया पूरे मुंबई एयरपोर्ट का काम

HAL ने दी पाकिस्तान-चीन को बेचैन करने वाली खबर, जल्द शुरू होगी LCA Mk1A फाइटर जेट की डिलीवरी

डाटा और रिपोर्टिंग में Deutsche AG और YES Bank की चूक पड़ी भारी, RBI ने ठोका 50 लाख तक का जुर्माना
