हफ्ते के पहले दिन ही सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में तेजी, जानें ताजा रेट
इसी बीच मार्च डिलीवरी के लिए चांदी के अनुबंध 738 रुपये या 0.8 प्रतिशत बढ़कर 93,186 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए. विदेशी बाजारों में, कॉमेक्स सोना वायदा 14.10 डॉलर प्रति औंस या 0.53 प्रतिशत बढ़कर 2,673.70 डॉलर प्रति औंस हो गया.
सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 190 रुपये गिरकर 78,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 79,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. हालांकि, सोमवार को चांदी 350 रुपये बढ़कर 93,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले सत्र में यह 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इसी तरह 9.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 190 रुपये गिरकर 78,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. शुक्रवार को यह 78,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
पीटीआई के मुताबिक, एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध 410 रुपये या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 77,029 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. हालांकि, एक्सपर्ट का कहना है कि वैश्विक राजनीतिक उथल-पुथल के कारण सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ गई है. इसलिए सोनी की खरीदारी ज्यादा हो रही है, जिससे एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में उछाल आया है. कल ही खबर सामने आई थी कि विद्रोहियों ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल कर दिया.
मार्च डिलीवरी के लिए चांदी का अनुबंध
एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा कि दक्षिण कोरिया में नेतृत्व संकट है. राष्ट्रपति यूं सुक येओल के ऊपर आपराधिक जांच चल रही है. उनके खिलाफ महाभियोग ने वैश्विक अनिश्चितता को बढ़ा दिया है. इसी बीच मार्च डिलीवरी के लिए चांदी के अनुबंध 738 रुपये या 0.8 प्रतिशत बढ़कर 93,186 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए. विदेशी बाजारों में, कॉमेक्स सोना वायदा 14.10 डॉलर प्रति औंस या 0.53 प्रतिशत बढ़कर 2,673.70 डॉलर प्रति औंस हो गया. वहीं, सोमवार को यूरोपीय व्यापार सत्र में सोने में तेजी आई.
ये भी पढ़ें- संजय दत्त ही नहीं शाहरूख भी करते हैं Whisky का बिजनेस, जानें किसका ब्रांड महंगा और क्या है खासियत
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि चीन की ओर से की गई घोषणा से समग्र मांग के लिए दृष्टिकोण में सुधार होगा. गांधी ने कहा कि चीन के पोलित ब्यूरो ने कहा कि वह अगले साल अधिक सक्रिय राजकोषीय नीति और मामूली रूप से ढीली मौद्रिक नीति लागू करेगा और सभी मोर्चों पर खपत को बढ़ावा देगा. साथ ही घरेलू मांग का विस्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कहां बनते हैं lenskart के चश्मे, हर साल कितने बनाती है फ्रेम, जानें किसका था आइडिया