Gold Rate Today: सोने ने लगाई छलांग, चांदी ने तोड़े रिकॉर्ड, एक दिन में 4000 से ज्‍यादा महंगी, रेट कट का दिखा असर

यूएस फेड रिजर्व की ओर से रेट कटौती किए जाने का असर 11 दिसंबर को बुलियन मार्केट पर देखने को मिला. गुरुवार को सोने-चांदी की कीमतों में जमकर इजाफा हुआ. एमसीएक्‍स पर चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाया. ये एक दिन में 4000 रुपये से ज्‍यादा महंगा हो गया है.

सोना-चांदी की कीमतों में तेजी Image Credit: CANVA

Gold and Silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में दो दिनों से जो उतार-चढ़ाव का दौर था आखिरकार वो खत्‍म हो गया है. निवेशक यूएस फेड की मीटिंग के चलते सतर्क थे, लेकिन 10 दिसंबर की रात यूएस फेड की ओर से रेट कटौती का फैसाला आते ही सोने-चांदी में दोबारा तेजी आ गई है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर सोना-चांदी दोनों महंगे हो गए हैं. सोना गुरुवार, 11 दिसंबर को 534 रुपये महंगा होकर 130,330 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 192,957 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची.

चांदी की कीमतों में एक दिन में ही 2.24 फीसदी का इजाफा हुआ, यानी ये 4,222 रुपये महंगी हो गई है. सोने-चांदी की कीमतों में हुई बढ़ोतरी की वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती करना है. इतना ही नहीं फेड मीटिंग में अगले साल एक और कटौती का संकेत भी दिया गया है, जिससे बुलियन बाजार ने जोर पकड़ लिया है.

इंटरनेशल और रिटेल के हाल

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने की कीमतों में तेजी रही, अमेरिकी फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स 0.21 फीसदी बढ़कर 4,215 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी ने US फेड के रेट कट के बाद नया रिकॉर्ड बनाया. अमेरिकी फेड की पॉलिसी निर्णय के बाद डॉलर इंडेक्स 0.25% गिर गया, जिससे सोने की कीमतों को और सपोर्ट मिला.

रिटेल लेवल पर देखें तो कैरेटलेन पर 22 कैरेट वाला सोना 12310 रुपये प्रति ग्राम पर मिल रहा है. जबकि बुलियन वेबसाइट के मुताबिक सोना आज 790 रुपये महंगा होगर 130,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी 4280 रुपये चढ़कर 192,650 रुपये पर कारोबार करती दिखी.

शहरवार देखें डिटेल

शहर22 कैरेट (10 ग्राम)24 कैरेट (10 ग्राम)
बेंगलुरु₹1,18,750.00₹1,29,540.00
चेन्नई₹1,20,100.00₹1,31,010.00
दिल्ली₹1,18,920.00₹1,29,710.00
कोलकाता₹1,19,580.00₹1,30,440.00
मुंबई₹1,18,780.00₹1,29,570.00
पुणे₹1,18,800.00₹1,29,590.00