भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बड़ा अपडेट, मार्च तक समझौता तय! CEA अनंत नागेश्वरन का दावा

भारत-यूएस ट्रेड डील की माथापच्‍ची जल्‍द ही खत्‍म होने वाली है. इसे लेकर भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी. अनंत नागेश्वरन ने बड़ा अपडेट दिया है. उन्‍होंने बताया कि कब तक ये मसला हल होने की उम्‍मीद है. उनके इस बयान का बाजार पर कैसा असर रहेगा, ये देखना होगा.

us india trade deal Image Credit: money9 live

India-US trade deal: भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर लंबे समय चल रही माथापच्‍ची जल्‍द खत्‍म हो सकती है. नए साल के आगाज के साथ ही इस मुद्दे पर विराम लग सकता है. इसके संकेत भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी. अनंत नागेश्वरन ने दी है. उन्‍होंने डील को लेकर 11 दिसंबर को बड़ा अपडेट दिया है.

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्‍यू में CEA नागेश्वरन ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ज्यादातर ट्रेड मुद्दे सुलझ चुके हैं. इसके मार्च तक फाइनल होने की उम्‍मीद है. इसलिए उन्होंने सकारात्‍मक रुख रखते हुए कहा कि अगर मार्च तक डील नहीं होती है तो उन्हें हैरानी होगी.

Bloomberg TV को दिए इंटरव्यू में उन्होंने भरोसा जताया कि मार्च 2026 तक दोनों देशों के बीच लग्‍भग समझौता हो जाएगा. इसके अलावा, नागेश्वरन ने FY27 की आर्थिक स्थिति को सकारात्मक बताते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था में अच्छा मोमेंटम दिख रहा है.

यह भी पढ़ें: Wakefit Innovations IPO: लिस्टिंग से पहले ही GMP धड़ाम, ₹36 से ₹0 पहुंचा, आज अलॉटमेंट, ऐसे देखें शेयर मिले या नहीं

ये बयान ऐसे समय में आए हैं जब US ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव जैमिसन ग्रीर ने कहा कि भारत ने अमेरिका यानी वॉशिंगटन को अब तक सबसे अच्छे ऑफर दिए हैं, क्योंकि दोनों देश अब भी ट्रेड डील पर बातचीत कर रहे हैं.

ग्रीर ने दिया था ये बयान

एक पहले की पीटीआई रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के ट्रेड प्रतिनिधि (USTR) जैमिसन ग्रीर ने अमेरिका में मंगलवार को सीनेट विनियोग उपसमिति की एक सुनवाई के दौरान कहा कि भारत ने प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बात की. उन्‍होंने कहा था कि अमेरिका को भारत से अब तक के सबसे अच्छे प्रस्ताव मिले हैं, भले ही अमेरिकी फसल और कॉर्न, सोयाबीन, गेहूं और कपास तक पहुंच को लेकर मतभेद अभी भी बने हुए हैं, लेकिन वे काफी आगे बढ़कर काम कर रहे हैं. जिन प्रस्तावों पर वे हमसे बात कर रहे हैं, वे अब तक किसी भी देश से मिले सबसे अच्छे प्रस्ताव हैं. इसलिए मुझे लगता है कि यह एक संभावित वैकल्पिक बाजार हो सकता है.

कितना लगा था टैरिफ?

27 अगस्त से अमेरिका ने भारतीय निर्यात पर 50% टैरिफ लगाया था, जिसमें 25% पेनाल्‍टी शुल्क भी शामिल है, जो रूस से भारत की जारी तेल ख़रीद से जुड़ा हुआ है. हाई टैरिफ का असर झींगा, कपड़ा, चमड़ा और जूते-चप्पल जैसे श्रम-प्रधान क्षेत्रों पर पड़ा है. टैरिफ के बाद से ही भारत और अमेरिका के रिश्‍ते गड़बड़ा गए हैं.

Latest Stories

गोल्ड बॉन्ड ने किया निवेशकों को मालामाल, 2017-18 XI सीरीज के फाइनल रिडेम्पशन पर मिल रहा 341% रिटर्न

IndiGo में फ्लाइट बुकिंग से हुई थी आपको भी परेशानी? कंपनी देगी 10000 रुपये तक मुआवजा और 10000 का ट्रैवल वाउचर

Gold Rate Today: सोने ने लगाई छलांग, चांदी ने तोड़े रिकॉर्ड, एक दिन में 4000 से ज्‍यादा महंगी, रेट कट का दिखा असर

ये होंगे 2026 के टॉप 5 क्रिप्टो ट्रेडिंग ऐप्स! FIU रजिस्टर्ड से लेकर क्लीन इंटरफेस हैं फीचर्स, CoinDCX भी लिस्ट में शामिल

बैंक कस्टमर के लिए बड़ी खबर, जल्द बदलेगा फीस चार्ज का तरीका; RBI हटाएगा ओवरलैप फीस, लोन चार्ज भी होंगे क्लीयर

US Fed ने तीसरी बार घटाई ब्याज दर, 25 बेस पॉइंट कटौती का ऐलान, डाटा-ड्रिवन डोविश रखा आउटलुक