Gold Rate Today: औंधे मुंह लुढ़के सोने-चांदी के भाव, टैरिफ चिंता कम होने का दिखा असर, जानें कितना हुआ सस्‍ता

सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी पर आज ब्रेक लग गया है. इंटरनेशनल लेवल से लेकर मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज में सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली. टैरिफ टेंशन कम होने की वजह से निवेशक दोबारा जोखिम लेने के मूड में नजर आए, जिससे कीमती धातू की मांग कम हुई है.

सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट Image Credit: freepik

Gold and Silver Rate Today: अमेरिकी टैरिफ की चिंता कम होने से बाजार प्रभावित हुआ है. इसका असर सोने पर भी पड़ा है. 24 जुलाई को घरेलू वायदा बाजार से लेकर अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर आज सोना 415 रुपये लुढ़ककर 99,002 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, वहीं चांदी में भारी गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को चांदी 883 रुपये तक गिरकर 114,751 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर 24 जुलाई को सोना 49.60 डॉलर प्रति औंस लुढ़ककर 3380 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया. अमेरिकी टैरिफ को लेकर चिंताएं कम होने से निवेशकों का जोखिम लेने का उत्साह बढ़ा, जिसके चलते कीमती धातुओं की मांग कमजोर हो गई. हालांकि, डॉलर की कमजोरी ने सोने को कुछ राहत दी. डॉलर इंडेक्स दो हफ्तों से अधिक के निचले स्तर 97.11 पर आ गया, जिससे अन्य मुद्राओं में सोना और चांदी सस्ते हो गए.

यह भी पढ़ें: हीरो मोटोकॉर्प ने शेयरधारकों को दिया 3250% डिविडेंड का तोहफा, शेयर हुए रॉकेट, आज है अहम तारीख

रिटेल में महंगा हुआ गोल्‍ड

रिटेल लेवल पर नजर डालें तो तनिष्‍क की वेबसाइट के मुताबिक 24 जुलाई को 22 कैरेट सोने की कीमत 102760 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि 23 जुलाई को इसकी कीमत 101730 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, यानी इसमें थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसी तरह 22 कैरेट सोने के भाव आज 94200 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो कल 93250 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

क्‍या निवेश का है सही समय?

विशेषज्ञों का मानना है कि प्रमुख केंद्रीय बैंकों के ब्याज दरों पर फैसले और टैरिफ को लेकर 1 अगस्त की समय सीमा के करीब आते ही बाजार में अनिश्चितता दिख सकती है, जिससे भविष्य में कीमती धातुओं जैसे- सोने चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. कुछ विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि मौजूदा ऊंची कीमतों पर सोने में कुछ मुनाफा बुक कर लेना चाहिए, क्योंकि ऊंची कीमतें मांग में कमी ला सकती हैं और कीमतों में कुछ स्थिरता आ सकती है.