Gold Rate today: सोने की चमक पड़ी फीकी, दो दिनों से कीमतों में मामूली बढ़त, चांदी 113392 रुपये पर पहुंची

वैश्विक तनाव घटने और टैरिफ का प्रेशर कम होने से निवेशक दोबारा शेयर बाजार की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे सोने में बिकवाली शुरू हो गई है. इससे सोने की चमक फीकी पड़ रही है. एमसीएक्‍स पर सोना दो दिनों से मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, तो कितने है आज के भाव चेक करें डिटेल.

सोने-चांदी का भाव Image Credit: @Money9live

Gold and Silver rate today: अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार समझौते के बाद सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग कम हो गई है. इससे मुनाफावसूली भी बढ़ गई है, जिससे सोने की चमक फीकी पड़ने लगी है. बीते दो दिनों से सोने की कीमतों में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. 29 जुलाई को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर सोना 150 रुपये की बढ़त के साथ 97,685 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. वहीं चांदी में 339 रुपये की तेजी आई, जिससे ये बढ़कर 113,392 रुपये प्रति किलो हो गई.

अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर नजर डालें तो यहां गोल्‍ड कमजोर पड़ता नजर आया. 29 जुलाई को इंटरनेशल लेवल पर गोल्‍ड 23.13 डॉलर प्रति औंस लुढ़ककर 3,315 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया. मंगलवार को सोने की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं आया और यह तीन हफ्ते के निचले स्तर के आसपास रहा. जानकारों के मुताबिक वैश्विक टैरिफ युद्ध की आशंका कम होने और डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतें गिरी हैं. पिछले सत्र में सोना 9 जुलाई के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था.

रिटेल में कीमत स्थिर

रिटेल लेवल पर सोने की कीमतों पर नजर डालें तो इसमें बीते तीन दिनों से हलचल नहीं है. तनिष्‍क की वेबसाइट के मुताबिक 29 जुलाई को 24 कैरेट गोल्‍ड की कीमत 100360 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, 27 जुलाई से इसके रेट स्थिर है. ठीक इसी तरह 22 कैरेट गोल्‍ड के भाव आज 92000 रुपये दर्ज किए गए. इसके रेट में भी पिछले तीन दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है.

दिल्‍ली में सोने के भाव

लगातार बिकवाली के कारण 28 जुलाई को दिल्‍ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार चौथे सत्र में गिरावट आई थी. यह 500 रुपये की गिरावट के साथ 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 600 रुपये की गिरावट के साथ 98,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 500 रुपये टूटकर 97,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.