दिवाली के बाद सोना और चांदी के दाम में गिरावट जारी, 3 दिन में 290 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड, जानें अपने शहर का रेट

सोने और चांदी के दाम गिरावट पर हैं. 24 कैरट सोना तीन दिनों में 290 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है और आज 24 और 22 कैरट सोना प्रति दस ग्राम 10 रुपये सस्ता हुआ है. दिल्ली में चांदी 163900 रुपये प्रति किलोग्राम में बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी के दाम स्थिर हैं, जबकि चेन्नई में यह चारों महानगरों में सबसे महंगी है.

सोना और चांदी की कीमत Image Credit: Getty image

Gold Rate: दिवाली के बाद सोने की चमक लगातार फीकी पड़ रही है. लगातार तीसरे दिन आज सोने के दाम गिरावट पर हैं और तीन दिनों में 24 कैरट सोना प्रति दस ग्राम 290 रुपये सस्ता हुआ है.आज 24 कैरट और 22 कैरट सोना प्रति दस ग्राम 10 रुपये सस्ता हुआ है. चांदी के दाम भी दो दिनों तक स्थिर रहने के बाद आज गिरावट पर हैं. राजधानी दिल्ली में चांदी प्रति किलोग्राम 1,63,900 रुपये में बिक रही है.

दिल्ली में सोने का भाव

दिल्ली में 24 कैरट सोने की कीमत 1,30,720 रुपये प्रति दस ग्राम है और 22 कैरट सोने का भाव 1,19,840 रुपये प्रति दस ग्राम है. दिवाली के बाद सोने के दाम में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. निवेशक और खरीदार बाजार की इस गिरावट पर ध्यान दे रहे हैं.

मुंबई और कोलकाता में सोने के भाव

मुंबई और कोलकाता में 24 कैरट सोने की कीमत 1,30,570 रुपये प्रति दस ग्राम और 22 कैरट का भाव 1,19,690 रुपये प्रति दस ग्राम है. इन शहरों में भी सोने के दामों में थोड़ी गिरावट देखी जा रही है. बाजार में खरीद और बिक्री दोनों गतिविधियां सामान्य हैं.

दक्षिण में सोने का भाव

चेन्नई में 24 कैरट सोने की कीमत 1,30,920 रुपये प्रति दस ग्राम और 22 कैरट का भाव 1,20,010 रुपये प्रति दस ग्राम है. चेन्नई में सोने के दाम अन्य महानगरों के मुकाबले थोड़े अधिक हैं. निवेशक इस समय बाजार को लेकर सतर्क हैं. बेंगलुरु और हैदराबाद में 24 कैरट सोने की कीमत 1,30,570 रुपये प्रति दस ग्राम और 22 कैरट का भाव 1,19,690 रुपये प्रति दस ग्राम है. इन शहरों में भी सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें- धनतेरस-दिवाली के बाद ठंडे पड़े सिल्वर ETF, फेयर वैल्यू पर लौटे, क्या अब है निवेश का सही मौका?

चांदी के दाम में गिरावट

चांदी के दाम लगातार दो दिनों तक स्थिर रहने के बाद आज फिर गिरावट पर हैं. दिल्ली में चांदी 163900 रुपये प्रति किलोग्राम में बिक रही है और एक दिन पहले यह आठ हजार रुपये सस्ती हुई थी. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी इसी भाव पर बिक रही है. चेन्नई में चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 181900 रुपये हैं. चारों महानगरों में चांदी के भाव सबसे अधिक चेन्नई में हैं. निवेशक और व्यापारी इस समय चांदी के दामों पर नजर बनाए हुए हैं और बाजार की गतिविधियों को देख रहे हैं.

Latest Stories

बड़ी छंटनी की तैयारी में Amazon, 5 लाख से ज्यादा लोगों की जा सकती है नौकरी! जानें कंपनी का प्लान

इकोनॉमिक्स की पिच पर उतरे सचिन तेंदुलकर, बोले- बेच दो अपना पुराना सोना! हो जाएगा ये बड़ा फायदा

फिर लौटेगा 2, 5 और 10 रुपये के फूड पैकेट का जमाना, GST कटौती के बाद फंसा पेंच, कंपनियों का नया जुगाड़

अमेरिका में बसे दिग्गजों को वतन की याद दिलाएगी मोदी सरकार, ला रही है वैज्ञानिक-इंजीनियरों के लिए खास स्कीम

15 फीसदी रह जाएगा अमेरिकी टैरिफ! भारत-अमेरिका के बीच बड़ी ट्रेड डील की तैयारी; PM मोदी और ट्रंप लगाएंगे मुहर

Paytm CEO विजय शेखर शर्मा की धनतरेस पर जबरदस्त कमाई, डिजिटल गोल्ड से 124% का मुनाफा, शेयर किया स्क्रीनशॉट