
Gold Loan समय पर न चुकाने पर निलाम हो सकता है आपको सोना, बचाने के लिए ये तरीका अपनाएं
गोल्ड लोन देने में बैंक ज्यादा समय नहीं लगाते और ना ही आपके सिबिल स्कोर को खंगाला जाता है… जिससे आपको तुरंत लोन मिल जाता है…लोन की मदद से आपका कोई भी फंसा काम मिनटों में हल हो जाता है….लेकिन गोल्ड लोन लेना जितना आसान हैं इसके साथ मिलने वाली एक टेंशन उतनी ही मुश्किलें आपके सामने खड़ी कर सकती हैं….लोन न चुकाने की स्थिति में आपका गोल्ड छिन जाने की टेंशन है…लेकिन लोन न चुकाने पर सिर्फ इसका असर आपके गिरवी रखे गोल्ड पर ही नहीं पड़ता बल्कि कई अन्य चीजों पर भी पड़ता है…गोल्ड लोन न चुकाने पर कैसे ये आपकी परेशानी का सबब बन सकता है…और इससे कैसे बचा जा सकता है… अगर इन सभी सवालों के जवाब की तलाश है तो देखें पूरा वीडियो