भारत से चीन को होने वाले एक्सपोर्ट में जोरदार उछाल, चार महीनों में 20% की बढ़ोतरी; व्यापार घाटे में आएगी कमी
भारत से चीन को एक्सपोर्ट वित्त वर्ष 2025-26 की पहली चार महीनों में 20 फीसदी बढ़कर 5.76 अरब डॉलर पहुंच गया. अप्रैल से जुलाई तक हर महीने का एक्सपोर्ट पिछले साल से अधिक रहा. पेट्रोलियम उत्पादों और इलेक्ट्रॉनिक्स ने सबसे ज्यादा योगदान दिया जबकि रत्न और आभूषणों में भी बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई.

India China Trade Exports: भारत से चीन को होने वाला एक्सपोर्ट वित्त वर्ष 2025-26 की पहली चार महीनों में 20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 5.76 अरब डॉलर यानी लगभग 50,227 करोड़ पर पहुंच गया है. अप्रैल से जुलाई तक हर महीने का एक्सपोर्ट पिछले साल से अधिक दर्ज किया गया. मई 2025 में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट 1.63 अरब डॉलर का हुआ जबकि मई 2024 में यह आंकड़ा 1.32 अरब डॉलर था. अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रेंड भारत की एक्सपोर्ट क्षमता और ग्लोबल लेवल पर कंपटीशन को मजबूत करता है.
अप्रैल से जुलाई तक लगातार बढ़ोतरी
अप्रैल में भारत ने चीन को 1.39 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट किया जो पिछले साल 1.25 अरब डॉलर था. जून में यह आंकड़ा 17 फीसदी बढ़कर 1.38 अरब डॉलर तक पहुंचा. जुलाई में भी भारत ने 1.35 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट किया जबकि जुलाई 2024 में यह केवल 1.06 अरब डॉलर था. इन आंकड़ों से साफ है कि भारत का एक्सपोर्ट चीन की मांग और वैश्विक परिस्थितियों के बीच मजबूती दिखा रहा है.
व्यापार घाटा कम करने की दिशा में कदम
भारत का चीन के साथ लंबे समय से व्यापार घाटा रहा है. वित्त वर्ष 2024-25 में यह घाटा 99.2 अरब डॉलर था. हालांकि मौजूदा आंकड़े यह संकेत दे रहे हैं कि भारत धीरे-धीरे इस घाटे को बैलैंस करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. लगातार बढ़ता एक्सपोर्ट आने वाले समय में भारत और चीन के बीच ट्रेड बैलेंस को मजबूत कर सकता है.
किन क्षेत्रों से बढ़ी मजबूती
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल से जून 2025 के दौरान एनर्जी, इलेक्ट्रॉनिक्स और एग्रीकल्चर बेस्ड प्रोडक्ट ने भारत के एक्सपोर्ट को बढ़ावा दिया. पेट्रोलियम प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट लगभग दोगुना होकर 883 मिलियन डॉलर तक पहुंचा. इलेक्ट्रॉनिक सामान का एक्सपोर्ट तीन गुना बढ़कर 521 मिलियन डॉलर हुआ. इसके अलावा ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक केमिकल्स का एक्सपोर्ट 16.3 फीसदी बढ़ा और ज्वेलरी में 72.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें- मॉनेटरी पॉलिसी फ्रेमवर्क की समीक्षा कर रहा RBI, सभी पक्षों से 18 सितंबर तक मांगी राय
चीन से भारत का इंपोर्ट
भारत चीन से मुख्य रूप से दवाइयां, इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर, मशीनरी, औद्योगिक सामान, केमिकल्स और प्लास्टिक इंपोर्ट करता है. ऐसे में चीन को भारत का बढ़ता एक्सपोर्ट दोनों देशों के बीच आर्थिक रिश्तों को बैलेंस करने में अहम भूमिका निभा सकता है.
Latest Stories

TV9 Festival of India 2025: दिल्ली में दिखेगा भारत का रंग, 5 दिन चलेगा संस्कृति, संगीत और स्वाद का महासंगम

आज का डबल ट्विस्ट! सोने की कीमत टूटी, चांदी 1000 रुपये चढ़ी; जानें क्या है ताजा भाव

विदेशी मुद्रा भंडार में हुआ 1.48 अरब डॉलर का इजाफा, लगातार दूसरे सप्ताह हुई बढ़ोतरी, रिकॉर्ड हाई के पास
