भारत से पैसा और युद्ध में पाकिस्तान से प्यार, तुर्किये का दोगलापन, अब सबक सिखाने का टाइम

तुर्किये एक ओर पाकिस्तान को ड्रोन और लॉजिस्टिक सपोर्ट देकर भारत पर हमले में मदद करता है, तो दूसरी ओर भारत के साथ 10.43 अरब डॉलर से अधिक का व्यापार भी करता है. भारत तुर्की को वाहन, कपड़ा, मसाले जैसे उत्पाद निर्यात करता है, जबकि तुर्की से मशीनरी, तांबा और फल आयात करता है. साथ ही 2023 में 3.3 लाख भारतीय तुर्की घूमने गए. तुर्की का यह दोहरा रवैया अब भारत में विरोध का कारण बन रहा है.

तुर्किये एक ओर पाकिस्तान को ड्रोन और लॉजिस्टिक सपोर्ट देकर भारत पर हमले में मदद करता है. Image Credit: FREE PIK

India Turkey Relations: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध में जहां भारत को एक तरफ कई देशों का समर्थन मिला, वहीं पाकिस्तान को सिर्फ चीन, तुर्किये और अजरबैजान का समर्थन मिला. इसमें भी जहां चीन और अजरबैजान ने पाकिस्तान को सिर्फ मौखिक समर्थन दिया, वहीं तुर्किये ने पाकिस्तान को लॉजिस्टिक सप्लाई जारी रखी. भारत पर हमले के लिए भी पाकिस्तान ने तुर्की का ड्रोन इस्तेमाल किया. यह पहली बार नहीं है जब तुर्किये ने पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया है. इससे पहले भी कई मौकों पर कश्मीर मुद्दे को लेकर तुर्किये पाकिस्तान का समर्थन कर चुका है. एक तरफ जहां तुर्किये पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है, वहीं भारत के साथ अपने कारोबारी रिश्ते भी लगातार बढ़ा रहा है. भारत और तुर्किये के बीच 2023-24 के बीच कुल 10.43 अरब डॉलर से भी ज्यादा का व्यापार होता है.

तुर्किये के साथ कितना ट्रेड करता है भारत

भारत और तुर्किये के बीच आर्थिक संबंध हमेशा से अच्छे रहे हैं और यह समय के साथ लगातार मजबूत हुए हैं. 2023-24 में दोनों देशों के बीच 10.43 अरब डॉलर का व्यापार हुआ है, जिसमें भारत का निर्यात 6.65 अरब डॉलर और आयात 3.78 अरब डॉलर रहा है. वहीं अगर निवेश की बात करें तो तुर्किये से भारत में FDI 227.5 मिलियन डॉलर और भारत से तुर्किये में लगभग 200 मिलियन डॉलर दर्ज किया गया है.

किन चीजों का करते हैं व्यापार

भारत और तुर्किये के बीच होने वाले व्यापार में भारत तुर्किये को गाड़ियों के पुर्जे और मोटर वाहन, कपड़ा और रेडीमेड वस्त्र, ऑर्गेनिक केमिकल्स, जेम्स एंड ज्वेलरी, चाय, कॉफी और मसाले, लोहे और स्टील के उत्पाद निर्यात करता है. वहीं तुर्किये से मशीनरी और उपकरण, खनिज ईंधन और तेल, तांबा और तांबे के उत्पाद, चेरी और अनार, और खाद आयात करता है.

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान अब मिसाइल से कर रहा है हमला, भारत के इन बांध,पावर प्लांट रिफाइनरी, ऑयल डिपो पर खतरा, देखें लिस्ट

पर्यटकों की पसंदीदा जगह है तुर्किये

दोनों देशों में ट्रेड के अलावा हर साल लाखों भारतीय तुर्किये घूमने जाते हैं. 2023 में 3.3 लाख भारतीय सैलानी वहां घूमने गए थे. हालांकि, युद्ध में पाकिस्तान को समर्थन देने के कारण दोनों देशों के बीच तनाव देखने को मिल रहा है. इसे लेकर कई ट्रैवल कंपनियों ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को तुर्किये की यात्रा से बचने की सलाह दी है.