अब स्टूडेंट्स कम पैसे में करे सकेंगे हवाई यात्रा, इंडिगो लेकर आई जोरदार ऑफर
एयरलाइन का कहना है कि इस प्रोग्राम तहत हम छात्रों की जरूरत को लेकर सचेत हैं. इस लिए हम 'स्टूडेंट स्पेशल' प्रोग्राम लेकर आए हैं. छात्रों को अतिरिक्त सर्विस प्रदान कर, हवाई यात्रा को हम उनके लिए आसान बनाना चाहते हैं.

भारत की लो कॉस्ट बजट एयरलाइन इंडिगो (Indigo Airline) ने छात्रों के लिए हवाई यात्रा को और अधिक किफायती बनाने के लिए ‘स्टूडेंट स्पेशल’ नाम से एक नया प्रोग्राम शुरू किया है. प्रोग्राम के जरिए एयरलाइन की वेबसाइट और ऐप के पर कई शानदार बेनिफिट्स मिल रहे हैं. एयरलाइन का कहना है कि इस प्रोग्राम तहत हम छात्रों की जरूरत को लेकर सचेत हैं. इस लिए हम ‘स्टूडेंट स्पेशल’ प्रोग्राम लेकर आए हैं. छात्रों को अतिरिक्त सर्विस प्रदान कर, हवाई यात्रा को हम उनके लिए आसान बनाना चाहते हैं.
कितनी मिलेगी छूट?
‘स्टूडेंट स्पेशल’ प्रोग्राम के जरिए फ्लाइट चेंज करने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगेगा. छात्र बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी बुकिंग को रीशेड्यूल कर सकते हैं. इसके अलावा किराये पर 6 फीसदी तक की छूट मिलेगी. छात्र इस्टूडेंट स्पेशल’ प्रोग्राम तहत 10 किलोग्राम तक का अतिरिक्त सामान ले जा सकते हैं.
‘स्टूडेंट स्पेशल’ प्रोग्राम का लाभ लेने के लिए पूरी करनी होंगी ये शर्तें
- ‘स्टूडेंट स्पेशल’ प्रोग्राम का लाभ उठाने के लिए छात्रों की उम्र 12 साल होनी चाहिए. चेक-इन के समय एक वैलिड छात्र आईडी (स्कूल/विश्वविद्यालय) दिखाना होगा.
- यह ऑफर केवल इंडिगो की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से बुक की गई घरेलू उड़ानों पर लागू होता है.
- इस कार्यक्रम के तहत टिकट नॉन-ट्रांसफरेबल है और चेक-इन के समय वैलिड आईडी नहीं दिखाने पर स्टैंडर्ड किराये का भुगतान करना होगा.
यह भी पढ़ें: NTPC Green ने साइन की 2 लाख करोड़ की डील, उछलकर इतने रुपये पर पहुंचा GMP
मिल रहा था 1111 रुपये में हवाई टिकट
हाल ही में IndiGo ने गेटअवे सेल (Getaway Sale) लॉन्च की थी. इस सेल के जरिए एयरलाइन फ्लाइट का टिकट सिर्फ 1111 रुपये में ऑफर कर रही थी. इस ऑफर के दौरान सभी इंडिगो उड़ानों पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए एक तरफ का किराया INR 1,111 रुपये और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए INR 4,511 रुपये से शुरू हो रहा था. साथ एयरलाइन ऐड-ऑन छूट भी एयरलाइन दे रही थी.
Latest Stories

IndiGo ने दी राहत, श्रीनगर आने-जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिलेशन फीस पर 22 मई तक जारी रहेगी छूट

पाकिस्तान के दिल पर वार! 1 करोड़ लोगों पर खतरा, लाहौर की तबाही कर देगी कंगाल

Gold Rate Today: यूएस फेड के फैसले के बाद चमका सोना, रिटेल में 99,000 के पार कीमत, चांदी भी चमकी

अलर्ट पर रहे Jio, एयरटेल, Vi; पाक टेंशन के बीच सरकार ने कहा इमरजेंसी के लिए रहे पूरी तरह तैयार!



