इंडसइंड बैंक के MD और CEO सुमंत कठपालिया ने दिया इस्तीफा, बुधवार को शेयरों में दिख सकती है हलचल
IndusInd Bank: बैंक को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, जिससे उसके शॉर्ट-टर्म आउटलुक पर असर पड़ा है. बैंक ने BSE फाइलिंग में कहा कि हम सूचित करते हैं कि सुमंत कथपालिया, बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ ने अपने पद को छोड़ दिया है.
IndusInd Bank: इंडसइंड बैंक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सुमंत कठपालिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इंडसइंड बैंक लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि सुमंत कठपालिया ने 29 अप्रैल 2025 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मुश्किल दौर से गुजर रहे बैंक ने BSE फाइलिंग में कहा कि हम सूचित करते हैं कि सुमंत कठपालिया, बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ ने 29 अप्रैल 2025 को अपने पत्र के माध्यम से बैंक की सेवाओं से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले बैंक के डिप्टी सीईओ अरुण खुराना ने भी डेरिवेटिव ट्रेडिंग में हाल ही में हुई अकाउंटिंग गड़बड़ियों के कारण इस्तीफा दे दिया था.
कठपालिया ने ली नैतिक जिम्मेदारी
कठपालिया ने अपने त्यागपत्र में कहा कि मैं चल रही डेरिवेटिव चर्चा के संबंध में बैंक की सेवाओं से अपना इस्तीफा देना चाहता हूं. मेरे संज्ञान में लाए गए विभिन्न कार्यों/चूक को देखते हुए मैं नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं. मैं अनुरोध करता हूं कि आज वर्किंग आवर समाप्त होने पर मेरे इस्तीफे को रिकॉर्ड में लिया जाए.
चुनौतियों से जूझ रहा बैंक
बैंक को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, जिससे उसके शॉर्ट-टर्म आउटलुक पर असर पड़ा है. इसके डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में 2.35 फीसदी का ओवरस्टेटमेंट था, जो लंबे समय से चली आ रही इंटरनल ट्रेड अकाउंटिंग गड़बड़डियों से उपजा था.
टेक्निकल चार्ट पर शेयर
इस बीच इंडसइंड बैंक के शेयर 0.82 फीसदी बढ़कर 837.30 रुपये पर बंद हुए. टेक्निकल रूप से यह शेयर 5 दिन, 10-दिन, 20-दिन, 30-दिन और 50-दिन सिंपल मूविंग एवरेज (SME) से ऊपर कारोबार कर रहा था, लेकिन 100-दिन, 150-दिन और 200-दिन SMA से नीचे था.
इसका 14-दिन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 61.71 पर आ गया. 30 से नीचे के स्तर को ओवरसोल्ड के रूप में परिभाषित किया जाता है, जबकि 70 से ऊपर के मूल्य को ओवरबॉट माना जाता है. मार्च 2025 तक प्रमोटरों के पास इस प्राइवेट बैंक में 15.83 फीसदी हिस्सेदारी थी.
शेयरों में दिख सकती है हलचल
इस बड़े अपडेट के बाद बुधवार 30 अप्रैल के कारोबार के दौरान इंडसइंड बैंक के शेयर फोकस में रहेंगे. पिछले एक महीने में इंडसइंड बैंक के शेयरों में 22 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. पांच दिनों में यह स्टॉक 5 फी दी से अधिक टूटा है.
यह भी पढ़ें: बजाज फाइनेंस का मुनाफा 17 फीसदी बढ़ा, NBFC ने किया 44 रुपये के डिविडेंड का ऐलान