99 रुपये में मिलेगी शराब… आंध्र प्रदेश सरकार लाई नई पॉलिसी, होगा 5500 करोड़ रुपये का फायदा
आंध्र प्रदेश सरकार नई लिकर पॉलिसी लाने की तैयारी में है. इससे राज्य को 5,500 करोड़ रुपये का फायदा मिलने की उम्मीद है. नई नीति 12 अक्टूबर, 2024 से लागू होगी. इसकी मदद से सरकार का लक्ष्य शराब की पहुंच को बढ़ाना है.

आंध्र प्रदेश सरकार नई लिकर पॉलिसी लाने की तैयारी में है. इस बात की जानकारी मंगलवार को आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया है. इस नई लिकर पॉलिसी की मदद से प्राइवेट रिटेलर को काफी फायदा पहुंचेगा. निजी खुदरा विक्रेताओं को शराब बेचने की अनुमति दी गई है. इससे राज्य को 5,500 करोड़ रुपये का फायदा मिलने की उम्मीद है.
राज्य सरकार ने राज्य भर में 3,736 खुदरा दुकानों को इसमें शामिल करते हुए शराब की खुदरा बिक्री का निजीकरण करने का फैसला लिया है. नई नीति 12 अक्टूबर, 2024 से लागू होगी. इसकी मदद से सरकार का लक्ष्य शराब की पहुंच को बढ़ाना है. आंध्र सरकार ने 99 रुपये या उससे कम कीमत पर सस्ती शराब बेचने का फैसला लिया है.
इस वजह से हुआ नुकसान
नई शराब नीति से पिछले पांच सालों में बिक्री में हुई गिरावट को कम कर सकता है. इस नई नीति की मदद से शराब की बिक्री में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. नीति का कार्यकाल दो साल का होगा. आंध्र प्रदेश का शराब बाजार पिछले पांच सालों में लगातार कीमतों में बढ़ोतरी और स्थानीय खिलाड़ियों को प्राथमिकता देने की वजह से घाटे का सौदा रहा. भारत के बीयर बाजार निकाय ने कहा कि उन्हें राज्य में हजारों करोड़ रुपये के निवेश में की उम्मीद है.
इतनी है लाइसेंस की कीमत
लाइसेंस का आवंटन एक ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा. जिनकी फीस 50 लाख रुपये से 85 लाख रुपये के बीच है. दुकान मालिकों को अपनी बिक्री पर 20% का लाभ मिलेगा. वहीं सरकार 12 प्रीमियम दुकानों को पांच साल की अवधि के लिए लाइसेंस देगी. लाइसेंस फीस 1 करोड़ रुपये होगी.
Latest Stories

Gold Rate Today: डॉलर में नरमी से सोने की दोबारा बढ़ी चमक, जानें कितनी पहुंची 24 कैरेट गोल्ड की कीमत

4 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप वाली दुनिया की पहली कंपनी बनी Nvidia, Apple-माइक्रोसॉफ्ट नहीं कर पाए ये कारनामा

मुरथल का अमरीक सुखदेव एक तंबू से कैसे बना ग्लोबल ब्रांड, पराठे बेचकर खड़ा कर दिया 100 करोड़ का साम्राज्य
