अब Indigo के बिजनेस क्लास में करिए सफर, जानें किराया, और कंपनी का ताजा ऑफर
Indigo ने गुरुवार को दिल्ली-मुंबई मार्ग पर बिजनेस क्लास सीटों के साथ अपनी पहली उड़ान भरी है. अब तक कंपनी केवल इकोनॉमिक क्लास में उड़ाने भड़ती थी. कुछ महीनों में कंपनी राज्य के अलग-अलग शहरों में इस उड़ान को जारी कर सकती है.

एविएशन सेक्टर में लगातार बेहतरी देखने को मिल रहा है. अब अच्छी सुविधा के साथ-साथ कम कीमतों में शानदार हवाई यात्रा का लुफ्त उठा सकते है. Indigo पिछले कुछ सालों में एयरलाइन सेक्टर में अपना लोहा मनवाया है. इसी कड़ी में कंपनी ने गुरुवार को दिल्ली-मुंबई मार्ग पर बिजनेस क्लास सीटों के साथ अपनी पहली उड़ान भरी. अब तक कंपनी केवल इकॉनमी क्लास में उड़ाने भड़ती थी. कुछ महीनों में कंपनी राज्य के अलग-अलग शहरों में इस उड़ान को जारी कर सकती है.
कंपनी के CEO ने क्या कहा?
इस बात की जानकारी कंपनी के सीईओ पीटर एल्बर्स ने लिंक्डइन पर दिया. उन्होंने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर लिखा “एक दिन में 1,440 मिनट और 2,200 इंडिगो (इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड) उड़ानें होती हैं. इनमें से एक आज हमारी पहली बिजनेस क्लास इंडिगो स्ट्रेच फ्लाइट थी. दिल्ली से मुंबई तक, इंडिगो स्ट्रेच की पहली उड़ान थी.

कितना है किराया?
Indigo कैरी-ऑन बैगेज की सीमा में भी बढ़ोतरी करने की तैयारी में है. इंडिगो ने दिल्ली-मुंबई रूट के लिए यात्रियों से 18,018 रुपये का शुल्क लेगी. मजेदार बात यह है कि इंडिगो के ये किराए दुसरे एयरलाइंस द्वारा वसूले जाने वाले किरायों की तुलना में काफी कम हैं.
हाल ही में Indigo ने लॉन्च किया था शानदार ऑफर
Indigo ने हाल ही में गेटअवे सेल (Getaway Sale) लॉन्च किया था. IndiGo अब डोमेस्टिक फ्लाइट का टिकट सिर्फ 1111 रुपये में ऑफर कर रही है. Getaway Sale के जरिए 11 से 13 नवंबर 2024 के बीच टिकटों की बुकिंग कर सकते थे. इसके तहत यात्री 1 जनवरी से 30 अप्रैल 2025 के बीच यात्रा करने के लिए टिकट बुक कर सकते हैं.
सभी इंडिगो उड़ानों पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए एक तरफ का किराया INR 1,111 रुपये था वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए INR 4,511 रुपये देना होता. इसके अलावा एयरलाइन ऐड-ऑन पर छूट भी दे रही थी. ऐसा उम्मीद है कि कंपनी एक बार फिर ऐसा ऑफर ला सकती है.
Latest Stories

कितना कमाती हैं IPL की टीमें, अकेले BCCI देता है 400 करोड़, जानें टिकट बिक्री-प्राइज मनी का कैसे होगा बंटवारा

कौन हैं मोहिनी मोहन दत्ता, जिन्होंने रतन टाटा की वसीयत पर उठाये थे सवाल, अब मिलेंगे 588 करोड़, जानें कैसे

सियाचिन, लद्दाख से लेकर पाक बॉर्डर पर भारत की तैयारी, तैनात होगी नई मिसाइल यूनिट; कई डिफेंस प्रोजेक्ट्स मंजूर!
