पहलगाम हमले के बाद श्रीनगर के लिए फिर शुरू हो रही फ्लाइट सेवा, जून की इस तारीख को पहली उड़ान
पहलगाम में हुए आतंकी हमले और फिर ऑपरेशन सिंदूर की वजह से श्रीनगर के लिए फ्लाइट्स को आधिकारिक रूप से 7 मई को ही बंद कर दिया गया था. हालांकि प्राइवेट एयरलाइन्स इससे पहले ही वहां के लिए अपनी फ्लाइट सेवाएं रोक चुके थे. लेकिन अब अगले महीने से श्रीनगर के लिए फ्लाइट सेवाएं शुरू होने जा रही हैं.

Pahalgam: पहलगाम में हुए बड़े आतंकी हमले के पीछे एक वजह यह थी कि कश्मीर में लौट रही रौनक. जब पहलगाम में ये बड़ा आतंकी हमला हुआ तो उसके बाद सिक्योरिटी के उद्देश्य से श्रीनगर जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया था. लेकिन अब कश्मीर में वापस शांति स्थापित होने के बाद फ्लाइट्स को फिर से शुरू किया जा रहा है. इससे कश्मीर में फिर पर्यटन बढ़ेगा. अगले महीने श्रीनगर के लिए हवाई यात्रा शुरू हो जाएगी. चलिए जानते हैं कब से शुरू होगी बुकिंग.
कब से शुरू हो रही फ्लाइट्स
16 जून से श्रीनगर के फ्लाइट शुरू होगी जो कोलकाता से उड़ेगी. इसके अलावा दिल्ली के पास गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट, अमृतसर और चंडीगढ़ के लिए भी उड़ानें दोबारा शुरू हो गई हैं. ये सभी उड़ानें ऑपरेशन सिंदूर के बाद रोकी गई थी.
हिंडन के लिए रोजाना फ्लाइट सेवा देने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा की फ्लाइट फिर से शुरू हो गई है और यात्रियों की अच्छी संख्या मिल रही है. IndiGo ने भी बताया कि अमृतसर और चंडीगढ़ के लिए उड़ानों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
ToI की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीनगर एयरपोर्ट के लिए उड़ानें 16 जून से दोबारा शुरू होंगी.
एयर इंडिया एक्सप्रेस पहले कोलकाता से श्रीनगर के लिए सीधी फ्लाइट चलाती थी उसने कहा कि वे पहले यह देखना चाहते हैं कि उनकी प्रतिस्पर्धी कंपनियों को क्या रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसके बाद ही वे अपनी फ्लाइट फिर शुरू करने पर विचार करेंगे.
फ्लाइट शुरू होने में देरी क्यों?
रिपोर्ट के मुताबिक, IndiGo ने श्रीनगर की फ्लाइट को फिर से शुरू करने में इसलिए देरी की ताकि पर्यटकों का भरोसा दोबारा बन सके और यात्री संख्या सुधर सके. इसके अलावा कई फ्लाइट को दूसरी जगहों पर भेजा गया था और नए शेड्यूल भी बनाने पड़े.
7 मई से बंद था श्रीनगर एयरपोर्ट
श्रीनगर एयरपोर्ट को आधिकारिक रूप से 7 मई को बंद कर दिया गया था जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी. हालांकि एयर इंडिया एक्सप्रेस और IndiGo ने इससे पहले ही उड़ानें बंद कर दी थी. श्रीनगर के अलावा 31 और एयरपोर्ट भी अस्थाई रूप से बंद कर दिए गए थे.
Latest Stories

एक बार में कितने अटैक झेल सकता है S-400, ऐसे ही नहीं कहलाता है सुदर्शन, पाकिस्तान ढूंढ रहा तोड़

ट्रंप के भूचाल से भारत कई देशों से ज्यादा तैयार, Moody’s ने बताया क्यों है मजबूत इकोनॉमी

Gold Rate Today: डॉलर के कमजोर पड़ने पर सोने ने फिर लगाई छलांग, 95451 रुपये पहुंचे भाव
