इंश्योरेंस के मार्केट में पंतजलि आयुर्वेद की एंट्री, इस कंपनी में खरीद ली हिस्सेदारी
Patanjali Ayurved: मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में मेजॉरिटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बातचीत पूरी कर ली है और शेयरों के ट्रांसफर के लिए मंजूरी भी मिल गई है. एक महत्वपूर्ण रीशेप है जो भारतीय बीमा लैंडस्केप की डायनामिक को नया रूप दे सकता है.

Patanjali Ayurved: पतंजलि आयुर्वेद अब नए बिजनेस में एंट्री करने जा रही है और इसको लेकर कंपनी ने ऐलान कर दिया है. पतंजलि आयुर्वेद जनरल इंश्योरेंस के कारोबार में प्रवेश किया है. यह कदम आयुर्वेदिक और स्वास्थ्य संबंधी प्रोडक्ट की अपनी चेन के लिए जानी जाने वाली कंपनी के लिए एक प्रतिस्पर्धी बीमा बाजार में महत्वपूर्ण विस्तार का प्रतीक है.
शेयर ट्रांसफर की मंजूरी
इसके लिए कंपनी ने मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में मेजॉरिटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बातचीत पूरी कर ली है और शेयरों के ट्रांसफर के लिए मंजूरी भी मिल गई है. मैग्मा जनरल इंश्योरेंस ने सेबी को इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 12 मार्च, 2025 को आयोजित अपनी बैठक में पतंजलि, एसआर को इक्विटी शेयरों के प्रस्तावित ट्रांसफर के संबंध में शेयर खरीद समझौते के एग्जीक्यूशन को मंजूरी दे दी है.
प्रमोटर यूनिट होगी पतंजलि आयुर्वेद
ट्रांजेक्शन के हिस्से के रूप में पतंजलि आयुर्वेद मैग्मा जनरल इंश्योरेंस के लिए प्रमोटर यूनिट की भूमिका निभाएगी, जो एक महत्वपूर्ण रीशेप है जो भारतीय बीमा लैंडस्केप की डायनामिक को नया रूप दे सकता है. इस डील से पतंजलि के व्यापार पोर्टफोलियो में और विविधता आने की उम्मीद है, जो परंपरागत रूप से वेलनेस, पर्सनल केयर और खाद्य उत्पादों पर केंद्रित है.
किसने बेची हिस्सेदारी
इस डील में सेलर में कई संस्थाएं शामिल हैं, जिनमें सेनोटी प्रॉपर्टीज, जो कि प्रमुख व्यवसायी अदार पूनावाला और राइजिंग सन होल्डिंग्स के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है. डील से पहले सेनोटी प्रॉपर्टीज के पास मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में 74.5 फीसदी हिस्सेदारी थी. अन्य विक्रेताओं में सेलिका डेवलपर्स, जगुआर एडवाइजरी सर्विसेज, केकी मिस्त्री, अतुल डीपी फैमिली ट्रस्ट, शाही स्टर्लिंग एक्सपोर्ट्स और क्यूआरजी इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: कारगिल के बर्फीले पहाड़ों के बीच दौड़ेगी ट्रेन, सरकार ने कर ली है तैयारी… बन गया DPR
खरीदारों में कौन-कौन शामिल?
खरीदार पक्ष में पतंजलि आयुर्वेद के अलावा, एसआर फाउंडेशन, आरआईटीआई फाउंडेशन, आरआर फाउंडेशन, सुरुचि फाउंडेशन और स्वाति फाउंडेशन सहित कई फाउंडेशनों ने मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी हासिल की है.
Latest Stories

OYO को 1,140 करोड़ के टैक्स मामले में राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने वसूली पर लगाई रोक

Bank Holiday: 12 जुलाई को बैंक खुला है या बंद, जाने से पहले ले लीजिए जानकारी

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में आई गिरावट, 1.34% घटकर 5.63 लाख करोड़ रुपये हुआ
