एक डील की खबर से बदलने लगा Paytm का मौसम, कंपनी के शेयर पहुंचे 52 वीक हाई पर
सिंगापुर स्थित यूनिट वन97 कम्युनिकेशंस सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड ने जापान की डिजिटल पेमेंट कंपनी PayPay कॉर्पोरेशन में अपनी हिस्सेदारी 250 मिलियन डॉलर में सॉफ्टबैंक को बेच सकती है. इस खबर के आने के बाद से ही कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला.

Paytm के निवेशकों को लंबे समय के बाद अच्छे रिटर्न मिलने के संकेत दिख रहे हैं. RBI की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन लगाए जाने के बाद Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communications के शेयर काफी तेजी से गिर गए थे. 52 वीक लो में कंपनी के शेयर 310 रुपये पर थे लेकिन एक फैसले के बाद इसके शेयर में तेजी देखी गई. कंपनी के शेयर 52 वीक हाई पर पहुंच गए. शुक्रवार, 7 दिसंबर को कंपनी के शेयर 991.25 रुपये के हाई पर ट्रेड कर रहे थे. अब सवाल है कि कंपनी के शेयरों में अचानक ये तेजी कैसे?
शेयरों में क्यों आई तेजी?
दरअसल, सिंगापुर स्थित यूनिट One97 Communications सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड ने जापान की डिजिटल पेमेंट कंपनी PayPay कॉर्पोरेशन में अपनी हिस्सेदारी 250 मिलियन डॉलर में सॉफ्टबैंक को बेच सकती है. इस खबर के आने के बाद से ही कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला. इंट्राडे के दौरान इस फिनटेक कंपनी के शेयर में 3 फीसदी का उछाल दिखा. एक्सचेंज फाइलिंग के जरिये कंपनी ने भारतीय शेयर बाजार को इस बाबत जानकारी दी. शेयर में आई तेजी के बाद भी कंपनी के शेयर उसके जारी IPO जो कि 2,150 रुपया था, से फिलहाल काफी नीचे है.
कब मिली डील को मंजूरी
Paytm का कहना है कि One97 Communications सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड ने 6 दिसंबर की मीटिंग में इस हिस्सेदारी की बिक्री को मंजूरी दिया. कंपनी ने यह भी बताया कि इस ट्रांजैक्शन के बाद उसका कंसोलिडेटेड कैश बैलेंस Paytm सिंगापुर को मिलने वाले अमाउंट की सीमा तक बढ़ जाएगा.
6 महीने में दिया 179 फीसदी का रिटर्न
One97 Communications Ltd. के शेयरों ने पिछले 6 महीने में अपने निवेशकों को 179.52 फीसदी का शानदार मुनाफा दिया है. वहीं शेयरों में साल-दर-साल (YTD) के आधार पर 50.44 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें- IPL की ब्रांड वैल्यू 1 लाख करोड़ के पार, ना शाहरुख ना अंबानी इनकी टीम बनी नंबर वन
Paytm और PayPay
जापान में पेपे को QR कोड पेमेंट सर्विसेज के तौर पर जाना जाता है. इसके यूजर 5.5 करोड़ से अधिक है. Paytm और PayPay, दोनों 2018 में एक साथ आए थे. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 62,196 करोड़ रुपये है. कंपनी ने 2024 के तिमाही के दौरान 930 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था. हालांकि पिछले साल इस अवधि के दौरान कंपनी को 290.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हो गया था.
डिसक्लेमर: मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

भारत-अमेरिका के बीच पॉजिटिव रही ट्रेड डील पर बातचीत, दोनों देशों ने समझौते को जल्द पूरा करने पर दिया जोर

JSW Paints को CCI से मिली मंजूरी, Akzo Nobel India में खरीदेगी मेजॉरिटी हिस्सेदारी; ₹12,915 करोड़ में होगी डील

IPO की तैयारी में जुटी Simple Energy ने बनाया भारत का पहला Rare Earth-Free EV मोटर
