PhonePe को RBI से मंजूरी, अब ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर बनेगी कंपनी, जानें क्यों है खास
19 सितंबर 2025 को फोनपे को RBI से पेमेंट एग्रीगेटर की अंतिम मंजूरी मिली. अब ये कंपनी ऑनलाइन दुकानदारों को आसानी से पैसे लेने-देने की सुविधा देगी. ये मिडलमैन की तरह काम करेगी, जो ग्राहक के कार्ड-UPI से पैसे काटकर सुरक्षित ट्रांसफर करेगी. खासतौर पर SMEs को फायदा, ताकि डिजिटल पेमेंट सबके लिए सुलभ हो.

PhonePe as online payment aggregator: डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे (PhonePe) को 19 सितंबर 2025 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से पेमेंट एग्रीगेटर के लिए आखिरी मंजूरी मिल गई है. अब ये कंपनी ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम कर सकेगी. आसान भाषा में कहें तो, फोनपे अब दुकानदारों और बिजनेसमैन को आसानी से ऑनलाइन पैसे लेने-देने की सुविधा दे सकेगी.
ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर एक ऐसी कंपनी या सर्विस है जो ऑनलाइन दुकानदारों (मर्चेंट्स) को आसानी से पैसे लेने-देने की सुविधा देती है. ये एक मिडलमैन की तरह काम करता है, जो ग्राहक और दुकान के बीच पैसे का लेन-देन संभालता है.
ये कैसे काम करता है?
- ग्राहक का रोल – जब आप किसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर सामान खरीदते हैं और “पेमेंट करें” बटन दबाते हैं, तो पेमेंट एग्रीगेटर आपके कार्ड, UPI, वॉलेट या बैंक अकाउंट से पैसे काट लेता है.
- दुकान का फायदा – दुकानदार को अलग-अलग पेमेंट तरीकों के लिए कई बैंक अकाउंट्स या लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती. एग्रीगेटर सब कुछ मैनेज कर देता है.
- सुरक्षा और तेजी – ये पैसे को सुरक्षित रखता है और जल्दी ट्रांसफर करता है. अगर पेमेंट फेल हो जाए, तो तुरंत बता देता है.
यह मंजूरी क्यों है खास?
फोनपे का कहना है कि ये मंजूरी छोटे और मध्यम बिजनेस (SMEs) के लिए बहुत फायदेमंद होगी. देश भर में ऐसे कई बिजनेस हैं जो पहले अच्छी पेमेंट सर्विस नहीं ले पाते थे. अब फोनपे इन्हें सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके से पेमेंट सॉल्यूशन देगी. कंपनी का मकसद है कि हर तरह के बिजनेस को डिजिटल पेमेंट की सुविधा मिले.
यह भी पढ़ें: PhonePe यूजर्स के लिए खुशखबरी, प्लेटफॉर्म पर लॉन्च हुआ UPI Circle; जानें कैसे करें एक्टिवेट
फोनपे का पेमेंट गेटवे कैसा है?
फोनपे का नया प्लेटफॉर्म बिजनेस वालों को सुरक्षित तरीके से ग्राहकों से पैसे लेने में मदद करेगा. ये चेकआउट प्रोसेस को बहुत आसान बनाता है. सबसे अच्छी बात ये है कि बिजनेस को तुरंत ऑनबोर्ड किया जा सकता है. डेवलपर फ्रेंडली ऐप्स और प्लग-इन्स की वजह से सेटअप तेज होता है.
फोनपे के बारे में थोड़ा और जानें
फोनपे ऐप अगस्त 2016 में लॉन्च हुआ था. अगस्त 2025 तक इसके 65 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं. ये 4.5 करोड़ से ज्यादा दुकानों पर काम करता है. रोजाना 36 करोड़ ट्रांजेक्शन होते हैं और सालाना टोटल पेमेंट वैल्यू 150 लाख करोड़ रुपये से ऊपर है.
यह भी पढ़ें: टैरिफ विवाद सुलझाने पर चर्चा तेज, पीयूष गोयल जल्द कर सकते हैं वाशिंगटन का दौरा; होगी अहम बातचीत
Latest Stories

22 सितंबर से होटल बुकिंग पर कितना लगेगा GST, जान लें नए रेट और बचाएं पैसा

टैरिफ विवाद सुलझाने पर चर्चा तेज, पीयूष गोयल जल्द कर सकते हैं वाशिंगटन का दौरा; होगी अहम बातचीत

दिवाली की पॉपुलर गिफ्ट सोनपापड़ी पर कितना लगेगा GST, 22 सितंबर से लागू होगा नया रेट; जानें कितना मिलेगा फायदा
