TV9 नेटवर्क के WITT समारोह में PM मोदी करेंगे शिरकत, बिजनेस से लेकर विकसित भारत की करेंगे बात
व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे का आयोजन 28 और 29 मार्च को दिल्ली के भारत मंडपम में किया जा रहा है. पीएम मोदी के अलावा समारोह में कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ 5 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.टीवी9 के इस मेगा प्लेटफॉर्म पर राजनीति के साथ-साथ बिजनेस,स्वास्थ्य,मनोरंजन, संस्कृति और खेल समेत कई अहम विषयों पर गहन मंथन किया जाएगा.

भारत का सबसे बड़ा न्यूज नेटवर्क टीवी9 एक बार फिर अपने सालाना समारोह व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे (What India Thinks Today Global Summit 2025) के तीसरे संस्करण का आगाज करने जा रहा है. टीवी9 के इस मेगा प्लेटफॉर्म पर दुनियाभर की दिग्गज हस्तियों का हर साल जमावाड़ा लगता है. तीसरे संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर इस मेगा प्लेटफॉर्म के सबसे खास मेहमान होंगे. पिछले संस्करण के संबोधन में टीवी9 की रिपोर्टिंग टीम की प्रधानमंत्री मोदी ने जमकर तारीफ की थी.
व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे का आयोजन 28 और 29 मार्च को दिल्ली के प्रतिष्ठित भारत मंडपम में किया जा रहा है. टीवी9 के इस मेगा प्लेटफॉर्म पर राजनीति के साथ-साथ बिजनेस,स्वास्थ्य,मनोरंजन, संस्कृति और खेल समेत कई अहम विषयों पर गहन मंथन किया जाएगा. पीएम मोदी के अलावा समारोह में कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ 5 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
2024 के मेगा इवेंट में भी शामिल हुए थे पीएम मोदी
इस बार पीएम मोदी देश की तरक्की, 2047 तक विकसित भारत का सपना कैसे पूरा होगा और ग्लोबल लेवल पर भारत की भूमिका समेत कई मुद्दों पर अपने विचार रख सकते हैं. पीएम मोदी पिछले साल टीवी9 नेटवर्क के 2 बड़े आयोजनों में शामिल हुए थे. पीएम मोदी पिछले साल 25 और 26 फरवरी को द अशोक होटल में आयोजित व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे के न्यूज9 ग्लोबल समिट 2024 का हिस्सा बने थे. इसके बाद नवंबर 2024 में जर्मनी में आयोजित किए गए न्यूज9 ग्लोबल समिट में भी पीएम मोदी ने शिरकत की थी.
जब पीएम मोदी ने की थी टीवी9 टीम की तारीफ
विचारों के इस बिग प्लेटफॉर्म पर 2024 के संस्करण में पीएम मोदी ने टीवी9 की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा था, “टीवी9 की रिपोर्टिंग टीम देश की विविधता का प्रतिनिधित्व करती है. उनके बहुभाषी न्यूज प्लेटफार्मों ने टीवी9 को भारत के जीवंत लोकतंत्र का प्रतिनिधि बना दिया है.” पिछले साल यह महामंच 25 फरवरी से 27 फरवरी तक सजा था.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियों के बारे में कहा था, “हमारी सरकार राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत को सबसे ऊपर रखते हुए निरंतर आगे बढ़ रही है.” साथ ही पीएम ने धारा 370 को खत्म करने, राम मंदिर के निर्माण, तीन तलाक की समाप्ति, वन रैंक वन पेंशन, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद के सृजन का जिक्र किया था.
इसी तरह‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे’ के न्यूज9 ग्लोबल समिट 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम टोनी एबॉट और दिल्ली के तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल समेत देश-विदेश की कई प्रभावशाली हस्तियों ने शिरकत की थी.
Latest Stories

Gold Rate Today: अक्षय तृतीया से पहले 1600 रुपये सस्ता हुआ सोना, MCX पर लुढ़के भाव, चांदी की भी चमक फीकी

कायर हैं आतंकी, कश्मीरियों की खुशहाली और कमाई पर नजर; 2 करोड़ पर्यटक और ग्रोथ नहीं आई रास

मिनी स्विट्जरलैंड है पहलगाम, दुनिया को देता है पश्मीना शॉल, 2100 मीटर की ऊंचाई पर बसा यह स्वर्ग
