खत्म हो जाएगी 10 मिनट वाली डिलीवरी? ब्लिंकिट के CEO दी चेतावनी
भारत में क्विक-कॉमर्स का दौर कुछ ही वर्षों में तेजी से फैला, जहां ब्लिंकिट, जेप्टो और फ्लिपकार्ट मिनट्स जैसी सेवाओं ने 10 मिनट डिलीवरी को एक नया मानक बना दिया. उपभोक्ताओं को यह सुविधा जितनी रोमांचक लगी, उतनी ही तेजी से कंपनियों ने इसमें भारी निवेश किया. लेकिन अब इस मॉडल की टिकाऊ क्षमता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. ब्लिंकिट के सीईओ अल्बिंदर धिंडसा ने हाल ही में चेतावनी दी है कि भारत का क्विक-कॉमर्स सेक्टर एक बड़े ‘बबल’ में बदल चुका है, जो किसी भी समय फट सकता है.
उनकी चिंता है कि अनियंत्रित विस्तार, ऊंची ऑपरेशनल लागत, डार्क स्टोर्स का तेजी से बढ़ता नेटवर्क और मुनाफा न कमा पाने का दबाव लंबे समय तक कंपनियों को टिकने नहीं देगा. लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा ने मार्जिन और भी कम कर दिए हैं, जिससे कई कंपनियों का बिजनेस मॉडल अस्थिर होता दिख रहा है. यही वजह है कि अब बड़ा सवाल सामने है,क्या 10 मिनट डिलीवरी जैसी सुविधा वास्तव में भविष्य में टिक पाएगी, या यह सिर्फ एक अस्थायी ट्रेंड साबित होगी?
More Videos
Amazon और Microsoft का मेगा AI निवेश: भारत में $52.5 अरब की प्लानिंग, क्या बढ़ेंगी नौकरियां?
Silver All Time High: पहली बार चांदी ₹1.90 लाख के पार, क्या आगे भी तेजी बनी रहेगी?
क्रिप्टो फ्रॉड पर सख्ती: ₹4,189.89 करोड़ के एसेट अटैच, 44,057 टैक्सपेयर्स को CBDT का नोटिस




