क्या पाकिस्तान के चक्कर में भारत ने गंवा दी ट्रेड डील? रघुराम राजन ने खोला राज
पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने एक बड़े खुलासे में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील न होने के पीछे असली वजह रूस से तेल खरीद नहीं, बल्कि तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का व्यक्तित्व और उनका अनिश्चित रवैया था. एक कार्यक्रम के दौरान जब मॉडरेटर ने पूछा कि क्या रूस से कम तेल खरीदना ट्रंप को खुश करने का तरीका हो सकता था, तब राजन ने साफ कहा कि रूस का मुद्दा कभी असली केंद्र नहीं था. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान द्वारा तेल खरीदे जाने पर भी ट्रंप ने कोई आपत्ति नहीं जताई, जो यह दर्शाता है कि तेल खरीद को लेकर नाराजगी की थ्योरी सही नहीं है.
राजन के अनुसार, भारत को जो टैरिफ झेलने पड़े, वे ट्रंप की बदलती राजनीतिक प्राथमिकताओं और पाकिस्तान जैसे देशों के साथ उस समय की जटिल अमेरिकी रणनीति से जुड़े थे. उनका संकेत था कि भारत ने गलत कारणों को लेकर नहीं, बल्कि ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन की अप्रत्याशित निर्णय-शैली के चलते यह ट्रेड अवसर खोया.
More Videos
Amazon और Microsoft का मेगा AI निवेश: भारत में $52.5 अरब की प्लानिंग, क्या बढ़ेंगी नौकरियां?
Silver All Time High: पहली बार चांदी ₹1.90 लाख के पार, क्या आगे भी तेजी बनी रहेगी?
क्रिप्टो फ्रॉड पर सख्ती: ₹4,189.89 करोड़ के एसेट अटैच, 44,057 टैक्सपेयर्स को CBDT का नोटिस




