घाटे से निकलकर 100 बिलियन डॉलर का बैंक बना SBI, जानिए कैसे आरबीआई की नीतियों ने बदल दी बैंकिंग की तस्वीर
कभी घाटे में चलने वाला देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आज 100 बिलियन डॉलर के मार्केट वैल्यू वाले क्लब में शामिल हो चुका है. ये उपलब्धि सिर्फ बैंक के लिए नहीं, बल्कि पूरे भारतीय बैंकिंग सेक्टर के लिए मील का पत्थर है. कुछ साल पहले तक एनपीए और घाटे से जूझ रहा SBI अब मजबूती और मुनाफे का प्रतीक बन गया है. इस बदलाव के पीछे बैंक की रणनीतिक री-स्ट्रक्चरिंग, डिजिटलीकरण, बेहतर क्रेडिट प्रबंधन और RBI के समय पर लिए गए सुधारात्मक कदमों की बड़ी भूमिका रही है. आरबीआई गवर्नर के मुताबिक, SBI की रिकवरी भारत के बैंकिंग सिस्टम में स्थिरता और भरोसे की मिसाल है. इसने साबित कर दिया कि मजबूत गवर्नेंस और सुधारों के साथ कोई भी बैंक घाटे से निकलकर ग्लोबल स्तर पर अपनी पहचान बना सकता है.
More Videos
SBI ने बार-बार KYC की झंझट पर लगाया फुल स्टॉप, अब एक बार होगा वेरिफिकेशन, हर सेवा में मान्य रहेगा
अनिल अंबानी के ADAG ग्रुप पर SFIO की जांच शुरू, MCA ने दिए आदेश, फंड डायवर्जन और वित्तीय गड़बड़ी का मामला
Zerodha scam! सोशल मीडिया पर हंगामा, पैसे रोकने का इल्जाम, आरोपों पर नितिन कामत ने दिया ये जवाब




