SBI ने बार-बार KYC की झंझट पर लगाया फुल स्टॉप, अब एक बार होगा वेरिफिकेशन, हर सेवा में मान्य रहेगा

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों की सबसे बड़ी परेशानी खत्म करने के लिए नया “वन-टाइम KYC सिस्टम” शुरू किया है. अब बैंक ग्राहक को हर बार नया अकाउंट, लोन, इंश्योरेंस या डिपॉजिट लेते समय KYC दस्तावेज़ बार-बार जमा नहीं करने होंगे. SBI का यह कदम देशभर में डिजिटल बैंकिंग को सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा सुधार माना जा रहा है. बैंक ने बताया कि अब सभी पहचान और पते की पुष्टि एक बार ही की जाएगी और यह बैंक की हर सेवा में मान्य रहेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक ग्राहक के लिए बैंक में 15 अलग-अलग KYC वेरिफिकेशन प्रक्रियाएं थीं, जिन्हें अब एकीकृत किया जा रहा है. SBI का यह नया सिस्टम ग्राहक अनुभव को तेज, पेपरलेस और सुरक्षित बनाएगा. ऐसे में आइए वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी आसान भाषा में समझते हैं.