स्विगी-ब्लिंकिट सावधान! टाटा की बिगबास्केट लाएगी ’10 मिनट फूड डिलीवरी’, जानें कब से शुरू होगी सर्विस

टाटा समूह की बिगबास्केट 2026 तक पूरे देश में 10 मिनट की फूड डिलीवरी सेवा शुरू करेगी. बेंगलुरु में पायलट प्रोजेक्ट के बाद, कंपनी 2025 तक 1200 डार्क स्टोर्स के साथ स्विगी और जेप्टो को टक्कर देगी. टाटा के इस कदम से पहले से मौजूद कंपनियों को हो सकती दिक्कत.

बिगबास्केट और क्विक डिलीवरी सर्विस Image Credit: @Money9live

Bigbasket in 10 min quick delivery: भारत में क्विक कॉमर्स का बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है. हर इंसान को घर बैठे तमाम जरूरत की चीजें चाहिए. इस मार्केट में पहले से कई कंपनियों का बोलबाला है. क्विक मार्केट में अब टाटा ग्रुप की कंपनी बिगबास्केट ने ने भी बड़ा कदम उठाने की योजना बनाई है. कंपनी के सह-संस्थापक विपुल पारेख ने बताया कि बिगबास्केट 2026 के वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरे देश में 10 मिनट की खाना डिलीवरी सेवा शुरू करेगा. यह सेवा 7100 करोड़ रुपये के क्विक-कॉमर्स बाजार में स्विगी स्नैक, ब्लिंकिट बिस्ट्रो और जेप्टो कैफे जैसी कंपनियों को टक्कर देगी.

क्या है नए सर्विस की मंशा?

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिगबास्केट का टारगेट जोमैटो और स्विगी जैसे मौजूदा फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के ग्राहकों के साथ-साथ नए ग्राहकों को अपनी ओर करना है. पारेख ने कहा कि कंपनी इस सर्विस के लिए डार्क स्टोर्स का इस्तेमाल करेगी. मालूम हो कि डार्क स्टोर्स छोटे गोदाम की तरह होते हैं, जो ज्यादा आबादी वाले इलाकों में बनाए जाते हैं. यहां से डिलीवरी पार्टनर, ज्यादातर टू-व्हीलर राइडर्स, सामान या खाना ग्राहकों तक पहुंचाते हैं.

डार्क स्टोर्स का विस्तार

बिगबास्केट, जिसने 2011 में भारत में ऑनलाइन किराना डिलीवरी शुरू की थी, वर्तमान में वह 700 डार्क स्टोर्स को चलाता है. कंपनी 2025 के आखिर तक इनकी संख्या बढ़ाकर 1000 से 1200 करने की प्लानिंग कर रही है. इस नई फूड डिलीवरी सेवा की शुरुआत पिछले महीने बेंगलुरु में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हुई थी. अब कंपनी जुलाई 2025 तक 40 डार्क स्टोर्स के जरिए इस नए आइडिया का विस्तार करेगी. पारेख ने बताया कि अभी 5-10 फीसदी ग्राहक अपनी आमतौर पर इस्तेमाल करने वाले किराने की खरीदारी के साथ तुरंत खाने लायक प्रोडक्ट्स ऑर्डर कर रहे हैं और यह नंबर जल्दी ही बढ़ने की उम्मीद है.

IPO की योजना

पारेख ने उन खबरों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि बिगबास्केट बाहरी निवेशकों से फंड जुटाने की योजना बना रहा है. उन्होंने बताया कि टाटा ग्रुप के समर्थन के कारण कंपनी के पास पर्याप्त पूंजी है. बिगबास्केट अगले 18-24 महीनों में शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी कर रहा है. बिगबास्केट की इस सेवा में स्टारबक्स कॉफी और टाटा समूह की इंडियन होटल्स की फूड कंपनी Qmin के प्रोडक्ट्स शामिल होंगे. कंपनी ने साफ किया कि वह किसी बाहरी रेस्तरां के साथ साझेदारी नहीं करेगी.