अमेरिका में ट्रंप टैरिफ का दिखा उल्टा असर, वॉलमार्ट में कपड़े और बैग हुए महंगे; सोशल मीडिया पर भड़के लोग

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का उल्टा असर दिखने लगा है. वॉलमार्ट में कपड़े और बैग समेत कई सामान के दाम 4 डॉलर तक बढ़ गए हैं. इंस्टाग्राम यूजर मर्सिडीज चैंडलर के वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है. वहीं ट्रंप का दावा है कि टैरिफ से अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग और नौकरियां सुरक्षित होंगी.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Image Credit:

Trump’s Tariff In America: वैसे तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत समेत कई देशों पर टैरिफ का डंका पीटकर अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी का हवाला दे रहे हैं. ट्रंप का मानना है कि टैरिफ लगाने से अमेरिका की मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा और वहां के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे, लेकिन इस टैरिफ का असर ट्रंप की उम्मीदों के उलटा दिख रहा है. दरअसल, अमेरिका के वॉलमार्ट स्टोर से एक इंस्टाग्राम यूजर मर्सिडीज चैंडलर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के चलते कपड़ों और दूसरे सामान की कीमतों में तेज बढ़ोतरी हो रही है.

अपने इंस्टाग्राम वीडियो में चैंडलर कपड़ों के सेक्शन में घूमते हुए पुराने प्राइस टैग्स की तुलना नए टैग्स से करती दिख रही हैं. वे बताती हैं कि कई पुराने टैग्स हटा दिए गए या ढक दिए गए हैं और उनकी जगह नए ज्यादा दाम वाले टैग लगाए गए हैं.

अमेरिका में सामान की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी

वीडियो के माध्यम से चैंडलर ने एक बच्चों के कपड़ों का सेट दिखाया, जिसकी पुरानी कीमत 6.98 डॉलर थी, लेकिन अब 10.98 डॉलर हो गई है. वहीं, एक रीबॉक कंपनी का बैकपैक पहले 19.97 डॉलर में बिक रहा था, अब 24.97 डॉलर में मिल रहा है. उन्होंने कहा, “ये 4 डॉलर का सीधा इज़ाफा है.” वीडियो में उन्होंने कहा, “दोस्तों, टैरिफ का असर पूरी तरह से शुरू हो चुका है. अगर यकीन नहीं है, तो अपने नजदीकी वॉलमार्ट या टारगेट में जाकर देखिए.

अमेरिकी के लोगों ने दी प्रतिक्रिया

उनके इस इंस्टाग्राम वीडियो पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. कुछ यूजर्स कंफ्यूज दिखे, कुछ ने टैरिफ की आलोचना की, तो कुछ ने इसे लेकर तंज कसा. एक यूजर ने लिखा, “क्या ये वर्थ था? क्या हम अब ग्रेट हो गए हैं?” एक और ने कहा, “याद है जब ट्रंप ने अमेज़न पर टैरिफ चार्ज लगाने पर हंगामा किया था? अब रिटेल स्टोर्स को भी रिसीट पर ये दिखाना चाहिए.” वहीं, एक कर्मचारी ने भी कमेंट में लिखा, “हम भी कुछ दिनों से कपड़ों के पर्फोरेटेड प्राइस टैग्स हटा रहे हैं.” वहीं, एक यूजर ने टैरिफ का समर्थन करते हुए कहा, “वाह, हमें टैरिफ से अरबों डॉलर मिलते हैं और बदले में हमें एक शर्ट पर सिर्फ एक डॉलर ज्यादा देना पड़ता है, ओह नहीं, दुनिया खत्म हो रही है.”

टैरिफ के पीछे डोनाल्ड ट्रंप का तर्क

बता दें, राष्ट्रपति बनने के बाद से ही ट्रंप कई देशों पर टैरिफ लगाने की चेतावनी देते आए हैं. उनका तर्क है कि इससे अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा और नौकरियां सुरक्षित रहेंगी. इस वजह से विदेशी सामान लाने वाली कंपनियों को अब सरकार को टैक्स देना होगा, जिसका असर अमेरिकी खरीदारों की जेब पर पड़ेगा. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ भी टैरिफ बढ़ा दिए हैं. रूस से लगातार तेल आयात करने के चलते उन्होंने भारतीय सामान पर पहले 25 फीसदी अतिरिक्त ड्यूटी लगाई है.

इसे भी पढ़ें- ट्रंप की सनक से अमेरिकियों पर भी संकट, 90 साल के हाई पर पहुंचा टैरिफ, हर परिवार पर 2 लाख रुपये का एक्स्ट्रा बोझ

Latest Stories

464% रिटर्न! अब विदेश में भी बजेगा डंका, इस सरकारी डिफेंस कंपनी को मलेशिया से मिला ठेका; मंडे को रखें नजर

जानें Warren Buffett का ‘Circle of Competence’ टिप्स, क्या है स्मार्ट इन्वेस्टमेंट की असली चाबी; ऐसे अपनाएं बफेट रूल

Air India Express की फ्रीडम सेल, 1279 रुपये में घरेलू, 4279 रुपये में विदेश यात्रा का मौका; 15 अगस्त तक कर सकते हैं बुकिंग

पूरे सप्ताह 1 लाख से ऊपर चढ़ता रहा सोने का दाम, रक्षाबंधन पर भी दिखी खरीदारी की चमक; चांदी की कीमत भी चढ़ी

ट्रंप टैरिफ से तमिलनाडु के इस शहर में 45,000 करोड़ के बिजनेस पर छाया संकट, व्यापारी बंद करने लगे काम, एक्सपोर्टर्स परेशान

भारत-ओमान फ्री ट्रेड एग्रीमेंट फाइनल स्टेज में, कस्टम ड्यूटी घटने से व्यापार को मिलेगी मजबूती