
WhatsApp, McDonald’s और Apple की हो जाएगी छुट्टी!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के बाद देश में एक अलग तरह का माहौल है. एक तरफ आम लोगों की जिंदगी में अमेरिकी कंपनी का इतना दखल है कि टैरिफ के बाद लोगों को लगने लगा है कि अब स्वदेशी वस्तु अपनाने का वक्त आ गया है. यह सभी खींचतान अमेरिका के भारत पर 50 फीसदी टैरिफ के बाद शुरू हुआ है. ध्यान हो कि अमेरिका ने भारत पर रूस से ऊर्जा और रक्षा उपकरण खरीदने के कारण 50 फीसदी टैरिफ लगाया है. ट्रंप के इस टैरिफ से ना सिर्फ कारोबारी परेशान हैं, बल्कि आम जनता का भी गुस्सा फूटा है. सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही विदेशी सामानों के बहिष्कार की बात कर रहे हैं.
आप जानकर चौंक जाएंगे कि WhatsApp, McDonald’s और Apple जैसी कंपनियों के सबसे ज्यादा यूजर्स भारत में हैं. अब सवाल है कि अगर लोगों ने विदेशी सामान खरीदना बंद कर दिया या कम कर दिया तो इन कंपनियों को कितना नुकसान होगा. लेकिन एक सवाल यह भी है कि क्या भारत इन कंपनियों के द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट्स का विकल्प तलाश पाएगा.
More Videos

Telcos Vs Dot प्राइवेट 5G स्पेक्ट्रम अलोकेशन पर छिड़ा संग्राम, सुरक्षा और राजस्व पर उठे सवाल

SBI का बड़ा कदम! Nayara Energy के विदेशी लेन-देन पर रोक

अनिल अंबानी को बड़ी राहत, ₹28,483 करोड़ की वसूली की मिली इजाजत; मुश्किल दौर में आई उम्मीद की किरण
