किसने किया iPhone को डिजाइन, जिस पर फिदा हुए AI के सैम ऑल्टमैन, खरीद ली कंपनी

iPhone डिजाइन करने वाले की कंपनी io को OpenAI ने 6.4 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है. अब वे AI डिवाइस बनाएंगे. यह कदम AI की दुनिया में Google और xAI जैसी कंपनियों से मुकाबले का हिस्सा माना जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं जॉनी आईव, जो ओपन एआई के साथ कर रहे हैं इतनी बड़ी डील.

iPhone डिजाइन करने वाले जॉनी आईव अब बनाएंगे AI डिवाइस Image Credit: social media

Who designed the iPhone: जिस शख्स ने iPhone, iPad और MacBook जैसे आइकॉनिक प्रोडक्ट डिजाइन किए हैं, वही अब दुनिया की सबसे चर्चित AI कंपनी OpenAI के साथ मिलकर नया कमाल करने जा रहा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं जॉनी आईव (Jony Ive) की, जिन्होंने iPhone जैसे प्रोडक्ट को डिजाइन किया. दरअसल, OpenAI ने जॉनी आईव की स्टार्टअप कंपनी io को 6.4 बिलियन डॉलर यानी करीब 53,000 करोड़ रुपये में खरीदेगा है. यह डील पूरी तरह से शेयरों के जरिए होगी. OpenAI का कहना है कि यह अब तक की उसकी सबसे बड़ी डील है.

कौन हैं जॉनी आईव?

जॉनी आईव वही डिजाइनर हैं जिन्होंने एप्पल (Apple) के iPhone, iPod, iPad और MacBook Pro जैसे प्रोडक्ट्स की डिजाइन तैयार की थी. स्टीव जॉब्स के सबसे करीबी लोगों में गिने जाने वाले जॉनी अब अपनी क्रिएटिव कंपनी LoveFrom के साथ OpenAI के लिए काम करेंगे.

क्या करेगी io?

io एक नई तरह के AI डिवाइसेज पर काम कर रही है. इन डिवाइसेज का मकसद है कि आम लोग AI की मदद से हर तरह की अनोखी की चीजें बना सकें. OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि io की पहली डिवाइस का प्रोटोटाइप तैयार हो चुका है और उन्हें यह बहुत पसंद आया है.

क्यों है यह डील खास?

  • यह OpenAI की अब तक की सबसे बड़ी खरीद है.
  • जॉनी आईव और उनकी टीम OpenAI और io दोनों के लिए डिजाइन और क्रिएटिव काम देखेंगे.
  • यह डील उस समय हुई है जब AI की दुनिया में Google, Elon Musk की xAI (Grok) और Anthropic जैसी कंपनियां OpenAI को कड़ी टक्कर दे रही हैं.

OpenAI की हाल की बड़ी हलचलें

कुछ दिन पहले ही OpenAI ने Windsurf नाम की AI कोडिंग स्टार्टअप को 3 बिलियन डॉलर में खरीदा था. साथ ही, OpenAI ने हाल ही में Codex नाम से एक क्लाउड-आधारित कोडिंग असिस्टेंट का प्रीव्यू भी लॉन्च किया है. कंपनी SoftBank के नेतृत्व में 40 बिलियन डॉलर की नई फंडिंग भी हासिल कर चुकी है. ऐसे में जाहिर है, iPhone के डिजाइनर जॉनी आईव और ChatGPT बनाने वाली OpenAI का यह साथ तकनीक की दुनिया में एक नया चेप्टर शुरू कर सकता है.

इसे भी पढ़ें- इंडसइंड बैंक को हुआ 2328.92 करोड़ रुपये का घाटा, NPA में भी बढ़ोतरी… शेयरों पर दिखेगा असर