Emerald Tyre की ये है कुंडली, जानें कौन है कर्ताधर्ता और विदेशियों के लिए क्‍या करती है काम

टायर बनाने वाली कंपनी एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड का आईपीओ 12 दिसंबर को लिस्‍ट होने की उम्‍मीद है, तो क्‍या करती है कंपनी, कौन है इसके बोर्ड मेंबर्स आदि की डिटेल यहां करें चेक.

emrald tyre manufacturers IPO लिस्टिंग Image Credit: money9

Emerald Tyre Manufacturers IPO: टायर बनाने वाली कंपनी एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड का आईपीओ आजकल खूब सुर्खियां बंटोर रहा है. ग्रे मार्केट में भी इसकी स्थिति मजबूत है, ऐसे में निवेशक अभी से इसमें काफी दिलचस्‍पी दिखा रहे हैं. यह आईपीओ 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक सब्सक्रिप्‍शन के लिए खुला है. कंपनी का मकसद आईपीओ से 49 करोड़ रुपये जुटाना है. इसकी लिस्टिंग एनएसई पर 12 दिसंबर को होने की उम्‍मीद है. अगर आप भी इस आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो कंपनी क्‍या करती है, इसका बैकग्राउंड कैसा है और कौन इसका मालिक है, इसकी जानकारी होना बेहद जरूरी है.

क्‍या करती है मराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स?

Emerald Tyre Manufacturers की स्थापना साल 2002 में हुई थी. यह टायरों का निर्माण और इसकी सप्‍लाई करती है. इसके प्रोडक्‍टों में फोर्कलिफ्ट, स्किड लोडर, हवाई अड्डों के ग्राउंड सपोर्ट उपकरण, पोर्ट ट्रेलर, कृषि उपकरण, लॉन और गार्डन मावर, खनन उपकरण, एरियल वर्क प्लेटफॉर्म ट्रक, बैकहो लोडर आदि शामिल हैं. कंपनी की तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के गुम्मिदीपोंडी में एक मैन्‍यूफैक्‍चरिंग यूनिट है, जो करीब 10 एकड़ में फैली हुई है.

विदेशों में भी देते हैं सर्विस

एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स का बिजनेस लगभग 70 देशों में फैला हुआ है. इसके कई विश्वसनीय ग्‍लोबल पार्टनर है. जिनमें से कुछ सबसे प्रसिद्ध ओईएम और ब्लू चिप कॉरपोरेट्स को सेवाएं देते हैं. बेल्जियम, यूएई और यूएसए में स्थित कंपनी के गोदाम यूरोप, मध्य पूर्व और उत्तरी अमेरिका में ग्राहकों को प्रोडक्‍क्‍टों और बेहतर सर्विस की समय पर डिलीवरी करते हैं.

कौन हैं एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के बोर्ड मेंबर्स?

एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक चन्द्रशेखरन तिरुपति वेंकटचलम हैं. उनके अलावा बाेर्ड में कुछ अन्‍य सदस्‍य भी शामिल हैं. जिनमें ईश्वर कृष्णानंद, जो फुल टाइम निदेशक हैं. जबकि नरसिम्हन, स्वतंत्र निदेशक, कृष्णा मूर्ति सुब्रमोनिया अय्यर, स्वतंत्र निदेशक और कृष्णाराम प्रिया वेदवल्ली, गैर कार्यकारी महिला निदेशक हैं.

यह भी पढ़ें: Ganesh Infraworld IPO के GMP में दिखी तूफानी तेजी, क्‍या लिस्टिंग पर कराएगा कमाई?

कैसा है वित्‍तीय प्रदर्शन?

एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष में 31 जुलाई को समाप्त अवधि के लिए 64.92 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जबकि टैक्‍स के बाद इसका मुनाफा 4.13 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 171 करोड़ रुपये और पीएटी 12.14 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.