Ganesh Infraworld IPO के GMP में दिखी तूफानी तेजी, क्‍या लिस्टिंग पर कराएगा कमाई?

Ganesh Infraworld IPO NSE के एसएमई कैटेगरी में 6 दिसंबर को लिस्‍ट होने की संभावना है. ग्रे मार्केट में इसकी स्थिति बेहतर है, तो कितना है इसका लेटेस्‍ट GMP यहां करें चेक.

Ganesh Infraworld IPO की लिस्टिंग से पहले ही चढ़ा जीएमपी Image Credit: TV9 Bharatvarsh

गणेश इंफ्रावर्ल्‍ड आईपीओ की जल्‍द ही एनएसई पर लिस्टिंग होने वाली है. ऐसे में इसमें दांव लगाने वाले यह जानना चाहते हैं कि क्‍या ये मुनाफे का सौदा होगा या नहीं. अगर इसके ग्रे मार्केट के प्रदर्शन को देखें तो Ganesh Infraworld IPO के GMP में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. इसकी स्थिति मजबूत है, जिसके चलते यह स्‍ट्रॉन्‍ग लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है.

GMP दे रहा बढ़त के संकेत

इंवेस्‍टरगेन के अनुसार 5 दिसंबर की सुबह 09:28 बजे तक इसका GMP 78 रुपये दर्ज किया गया, जबकि इसका प्राइस बैंड 83 रुपये है. ग्रे मार्केट में आईपीओ के प्रदर्शन को देखते हुए इसके 161 रुपये पर लिस्‍ट होने की उम्‍मीद है. लिहाजा ये 93.98% की बढ़त का संकेत दे रहा है. यह आंकड़े आईपीओ के पिछले 15 सेशन में किए गए प्रदर्शन पर आधारित है.

IPO से जुड़ी जरूरी बातें

Ganesh Infraworld IPO 29 नवंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 3 दिसंबर को बंद हुआ. इसकी लिस्टिंग 6 दिसंबर को एनएसई में एसएमई कैटेगरी में होने की संभावना है. लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 78 से 83 रुपये तकय किया है. इसके एक लॉट साइज़ में 1600 शेयर हैं. खुदरा निवेशकों को आवेदन के लिए कम से कम 132,800 रुपये निवेश करने होंगे.

यह भी पढ़ें: इन 5 Stocks में बन रहे हैं कमाई के मौके, कहलाते हैं 5 स्टार, एक्सपर्ट ने दी ये सलाह

क्‍या करती है कंपनी?

गणेश इन्फ्रावर्ल्ड एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो पूरे भारत में एंड-टू-एंड EPC सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी औद्योगिक, सिविल, आवासीय और वाणिज्यिक भवन परियोजनाओं के साथ-साथ इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेलपममेंट में मदद करती है. इसके पोर्टफोलियो में सड़क, रेलवे, बिजली और जल वितरण प्रोजेक्‍ट शामिल हैं. इसका काम देश के कई राज्यों में फैला हुआ है.

Disclaimer: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.