SBI vs Government | Aircel Spectrum Case Explained | कौन जीतेगा ये कानूनी जंग?

भारत के टेलीकॉम सेक्टर में एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है, देश का स्पेक्ट्रम असल में किसका है? क्या यह टेलीकॉम कंपनियों की संपत्ति है या सरकार का राष्ट्रीय संसाधन? इसी मुद्दे पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और भारत सरकार के बीच एयरसेल के स्पेक्ट्रम को लेकर बड़ा कानूनी विवाद चल रहा है. एयरसेल पर बकाया कर्ज वसूलने के लिए SBI इस स्पेक्ट्रम को बेचना चाहता है, जबकि सरकार का कहना है कि स्पेक्ट्रम किसी कंपनी की संपत्ति नहीं, बल्कि राष्ट्र की अमानत है. मामला इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के दायरे में पहुंच चुका है, और अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले से यह तय होगा कि दिवालिया हुई टेलीकॉम कंपनियों के स्पेक्ट्रम का मालिकाना हक किसके पास रहता है. यह फैसला न सिर्फ एयरसेल केस को प्रभावित करेगा, बल्कि भारत के टेलीकॉम भविष्य, बैंकों की रिकवरी प्रक्रिया और स्पेक्ट्रम नीति पर भी गहरा असर डाल सकता है. पूरी कहानी देखें Money9 पर.