किसे मिलेगा रतन टाटा का घर और उनकी 20 कारें, जानें कौन है वो किस्मत वाला
रतन टाटा के पास कई घर और 20 के करीब गाड़ियां थी. ऐसे में सवाल यह है कि उनके घर और 20 कार का अगला मालिक कौन होगा. आखिर कौन होगा वह किस्मत वाला जिसके हिस्से रतन टाटा का घर और कार आएगा. आइए जानते है…

भारतीय उद्योगपति रतन टाटा ने 9 अक्टूबर को 86 साल की उम्र आखिरी सांस ली थी. उन्होंने टाटा ग्रुप को करीब दो दशक से अधिक समय तक नेतृत्व किया था. उनके निधन के बाद ग्रुप ने कई अहम फैसले लिए. रतन टाटा के पास कई घर और 20 के करीब गाड़ियां थी. ऐसे में सवाल यह है कि उनके घर और 20 कार का अगला मालिक कौन होगा. आखिर कौन होगा वह किस्मत वाला जिसके हिस्से रतन टाटा का घर और कार आएगा. आइए जानते है…
कितने घरों के मालिक थे रतन टाटा
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रतन टाटा कई घरों के मालिक थे. अलीबाग में 2,000 वर्ग फुट का बीच बंगला है. मुंबई में जुहू तारा रोड पर 2 मंजिला घर था. रतन टाटा ने हलकाई घर और अलीबाग बंगला दोनों को डिजाइन किया था. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक यह घर दो दशकों से बंद पड़ा है. कोलाबा में हलकाई घर जहां रतन टाटा अपने निधन तक रहते थे.
उसका स्वामित्व टाटा संस की 100% सहायक कंपनी इवर्ट इन्वेस्टमेंट के पास है. इस घर का क्या करना है इसका डिसीजन इवर्ट द्वारा लिया जाएगा. रतन टाटा की संपत्ति का अनुमान 10,000 करोड़ रुपये से अधिक है. उन्होंने अपनी संपत्ति अपने फाउंडेशन, भाई जिमी टाटा, सौतेली बहनों शिरीन और डीनना जीजीभॉय, हाउस स्टाफ और अन्य लोगों को दी है.
रतन टाटा के पास थी इतनी कारें
रतन टाटा के पास 20-30 कारों का कलेक्शन है. इसमें लग्जरी मॉडल भी शामिल हैं. यह कलेक्शन फिलहाल हेलकाई घर और कोलाबा में ताज वेलिंगटन म्यूज़ सर्विस अपार्टमेंट में रखा हुआ है. इसपर फिलहाल कोई डिसीजन नहीं लिया गया है. ऐसी खबर आ रही है कि टाटा ग्रुप इसे पुणे म्यूजियम में रखा जा सकता है या नीलामी भी की जा सकती है.
इस साल अगस्त में जारी हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार रतन टाटा के पास टाटा संस में 0.83% हिस्सेदारी थी और उनकी कुल संपत्ति 7,900 करोड़ रुपये थी. वह हमेशा इस बात के लिए उत्सुक थे कि उनकी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा दान और समाज के लिए जाए. उनकी वसीयत का डिटेल निजी है. समूह की लिस्टेड संस्थाओं में टाटा संस की हिस्सेदारी का बाजार मूल्य लगभग 16.71 लाख करोड़ रुपये है.
Latest Stories

बिल गेट्स की संपत्ति एक हफ्ते में 44460806000000 रुपये घटी, टॉप 10 बिलेनियर लिस्ट से भी हुए बाहर; जानें क्या है मामला

4 दिन की जंग और बॉर्डर सील के बावजूद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा व्यापार, टूटा 3 साल का रिकॉर्ड

सोने के दाम पहुंच सकते हैं 1 लाख रुपये, निवेशकों की दिलचस्पी कायम, ज्वेलरी की मांग कमजोर: रिपोर्ट
