मेड इन इंडिया के आगे फेल हुए चीन के हथियार, युद्ध में पाकिस्तान के साथ चीन भी पिटा

भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर सटीक जवाबी कार्रवाई में न केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, बल्कि चीनी हथियारों पर निर्भर पाक सेना को तकनीकी रूप से मात दी. ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी हथियारों की निर्णायक भूमिका रही, जिसने ‘आत्मनिर्भर भारत’ की सैन्य ताकत को दुनिया के सामने स्थापित किया.

ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी हथियारों की निर्णायक भूमिका रही,. Image Credit:

Make in India Defence: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़े चार दिवसीय युद्ध में भारत ने न केवल आतंकियों और पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को नष्ट किया, बल्कि तकनीकी मोर्चे पर भी चीन को पछाड़ दिया. यह युद्ध भारत की “आत्मनिर्भर सैन्य शक्ति” का प्रदर्शन था, जिसमें भारत ने पूरी तरह से मेड इन इंडिया हथियारों का सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया.

भारत बनाम चीन-पाकिस्तान

भारत ने इस ऑपरेशन में ‘Make in India’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत तैयार हथियारों का उपयोग किया, जबकि पाकिस्तान पूरी तरह चीन और तुर्किये से मिले आयातित हथियारों पर निर्भर था. पाकिस्तान एक ‘प्रॉक्सी फोर्स’ के रूप में उभरा, जबकि भारत एक स्वतंत्र और तकनीकी रूप से सक्षम राष्ट्र की तरह लड़ा.

स्वदेशी हथियारों की धाक

भारत की बढ़त के पीछे उसके अत्याधुनिक स्वदेशी हथियार रहे, जिनमें शामिल हैं.

वायुसेना- थलसेना में दिखा अच्छा तालमेल

भारतीय वायुसेना ने राफेल, सुखोई-30MKI और मिराज 2000 जैसे आधुनिक लड़ाकू विमानों से SCALP और Meteor मिसाइलें दागीं. रुद्रम मिसाइलों से दुश्मन की वायु सुरक्षा कमजोर हुई. जमीन पर T-72 टैंक, M777 हॉवित्जर तोपें और जोरावर लाइट टैंक भी निर्णायक साबित हुए.

ये भी पढ़ें- IAF की ताकत पर ब्रेक! तेजस Mk1A-ध्रुव लेट, सुखोई अधर में; जानें एयर चीफ का गुस्सा और HAL कनेक्शन

चीनी हथियारों हुए फेल

पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए HQ-9, HQ-16, LY-80, FM-90 जैसे चीनी एयर डिफेंस सिस्टम और JF-17 फाइटर जेट्स भारत के हमलों के सामने असफल रहे. भारत ने न केवल युद्ध जीता, बल्कि तकनीकी श्रेष्ठता की जंग भी जीत ली.

Latest Stories

BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नबीन, जानें कैसा रहा है उनका राजनीतिक सफर

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर बड़ा अपडेट, संसद में रेल मंत्री ने दी जानकारी, तकनीक, सुरक्षा और सुविधा पर है फोकस

दिल्ली में GRAP Stage IV लागू, AQI 400 के पार; 50% लोग करेंगे वर्क फ्रॉम होम, कंस्ट्रक्शन सहित इन चीजों पर लगा सख्त बैन

सूर्यदेव कहां देंगे दर्शन और कहां छाएगा कोहरा, UP-पंजाब-हरियाणा समेत इन राज्यों में शीतलहर की संभावना; IMD ने किया अलर्ट

हजारों की टिकट और Messi को नहीं देख पाने की कसक, इन वजहों से सॉल्ट लेक स्टेडियम में मचा बवाल; CM ने मांगी माफी

IPL के ऑक्शन में 237 करोड़ के साथ उतरेगी 10 टीमें, KKR के पास सबसे अधिक पैसा; दूसरे नबंर पर CSK