तेजस्वी यादव का बड़ा चुनावी दांव: जीविका दीदियों को ₹30,000 वेतन और सरकारी नौकरी का वादा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल गर्म होता जा रहा है और इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है जो ग्रामीण बिहार की महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है. उन्होंने जीविका दीदियों के लिए स्थायी सरकारी नौकरी देने का वादा किया है. तेजस्वी यादव की घोषणा के अनुसार जीविका सीएम (Community Mobilizers) को 30,000 रुपये मासिक वेतन के साथ 2,000 रुपये का अतिरिक्त भत्ता मिलेगा. इसके अलावा जीविका समूह की महिलाओं के लिए ब्याजमुक्त लोन की सुविधा दो वर्षों तक दी जाएगी और पहले से लिए गए लोन पर ब्याज माफ किया जाएगा.
सभी जीविका दीदियों को 5 लाख रुपये का बीमा कवरेज भी मिलेगा. यह कदम महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, ग्रामीण आत्मनिर्भरता और बिहार की जमीनी अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा राजनीतिक और सामाजिक प्रभाव डाल सकता है. तेजस्वी यादव की यह घोषणा आगामी चुनावों में महागठबंधन के लिए एक मजबूत वोट बैंक तैयार करने की रणनीति के रूप में भी देखी जा रही है.
More Videos
रामदेव अग्रवाल की भविष्यवाणी: 2047 तक भारत बनेगा 32 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी!
80 करोड़ लोगों को अनाज देने की फिक्र में सरकार लेगी बड़ा फैसला? सरकार ने क्यों रोका गेहूं का एक्सपोर्ट
अब आपकी जमीन पर कोई नहीं कर पाएगा अवैध कब्जा! सरकार लाई नई डिजिटल स्कीम




