शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को मिला नोटिस, बात 4 लाख के केसर की कीमत 5 रुपए, जानें मामला
Vimal Pan Masala advertisement case: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को नोटिस जारी किया गया है. तीनों को 19 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है. इनके ऊपर भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगा है.
Vimal Pan Masala: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ JB इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. राजस्थान के जयपुर में डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर डिस्प्यूट रिड्रेसल फोरम ने तीनों अभिनेता सहित JB इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष को विमल पान मसाला के लिए एक कथित तौर पर भ्रामक विज्ञापन के संबंध में नोटिस जारी किया है. मंच ने उन्हें विज्ञापन में किए गए दावों के संबंध में 19 मार्च को पेश होने के लिए कहा है कि पान मसाले का हर दाना केसर से भरा होता है.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्यारसीलाल मीना की अध्यक्षता और सदस्य हेमलता अग्रवाल की मौजूदगी में फोरम ने जयपुर निवासी योगेंद्र सिंह बडियाल की शिकायत के बाद नोटिस जारी किया है. शिकायतकर्ता ने JB इंडस्ट्रीज द्वारा विमल पान मसाला के देश भर में प्रचार के बारे में चिंता जताई और विशेष रूप से उत्पाद की बिक्री बढ़ाने के लिए विज्ञापन में तीन अभिनेताओं की संलिप्तता की ओर इशारा किया. विज्ञापन में उत्पाद में केसर शामिल होने का दावा किया गया है, जबकि केसर की वास्तविक कीमत कंपनी द्वारा पेश किए गए तंबाकू पाउच वाले पान मसाला की कीमत से काफी अधिक है.
ये भी पढ़ें- धारावी रिडेवलपमेंट पर सुप्रीम कोर्ट ने नहीं लगाई रोक, लेकिन अडानी और महाराष्ट्र सरकार को भेजा नोटिस
केसर की कीमत 4 लाख रुपये किलो
याचिका में कहा गया है कि शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए इसका विज्ञापन करते हैं. विज्ञापन में दावा किया जाता है कि इसमें केसर है, जबकि सच्चाई यह है कि केसर की कीमत करीब 4 लाख रुपये प्रति किलो है और इनका पान मसाला विद टोबैको पाउच 5 रुपये का आता है. ऐसे में केसर डालना तो दूर, इसकी खुशबू भी इसमें नहीं डाली जा सकती है.
गंभीर बीमारियों के होने का खतरा
शिकायत में कहा गया है कि विज्ञापन में उत्पाद को केसर युक्त बताकर भ्रामक प्रचार किया गया है. आगे यह भी कहा गया कि निर्माता कंपनी का टर्नओवर काफी ज्यादा है, जबकि उपभोक्ताओं को पान मसाला और गुटखा के हानिकारक मिश्रण का सेवन करने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के होने का खतरा है.
ये भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चेक बाउंस का है मामला
स्वास्थ्य के लिए है हानिकारक
याचिकाकर्ता ने कहा कि गुटखा के नाम से मशहूर यह मिश्रण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और निर्माता कंपनी को भी इस बात की जानकारी है. ऐसे में वह आम लोगों को गुमराह करने के लिए जानबूझकर इसमें केसर होने का दावा कर इसका विज्ञापन कर रही है. ऐसे में इसके विज्ञापन पर रोक लगाई जानी चाहिए. फोरम ने अनुरोध किया है कि अभिनेता और जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन तय समय सीमा तक नोटिस का जवाब दें.
Latest Stories
दिल्ली से बिहार तक शीतलहर का अलर्ट, पारा 5 डिग्री तक गिरेगा; इन राज्यों में बारिश की चेतावनी
OTT लवर्स के लिए खुशखबरी, Netflix, JioHotstar और Prime Video पर इस हफ्ते हॉरर रोमांस और एक्शन की भरमार, देखें लिस्ट
भारतीय सेना के पास अब शक्तिबाण, 500 KM दूर बैठे दुश्मन पर ड्रोन करेंगे हमला, SWARM और UAV बनेंगे ब्रह्मास्त्र
