Diwali Upay: दिवाली पर कौडि़यों के उपाय समेत कर लें 5 काम, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
दिवाली की रात को मां लक्ष्मी और गणेश भगवान की पूजा की जाती है. इससे घर में धन-धान्य की बढ़ोतरी होती है. इस दिन कुछ खास उपाय करने से मां लक्ष्मी आप से प्रसन्न हो सकती हैं, तो कौन-से हैं वो कारगर उपाय आइए जानते हैं.
दिवाली का त्योहार इस साल 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा. ऐसे में देशभर में इसकी धूम अभी से देखने को मिल रही है. दीपों की जगमगाहट के बीच मां लक्ष्मी की आराधना की जाती है. माना जाता है कि इस दिन धन की देवी लक्ष्मी की पूजा करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. ज्योतिषविदों के अनुसार इस दिन किए कुछ खास उपायों का भी विशेष महत्व है. इससे धन-धान्य की बढ़ोतरी के साथ तरक्की के भी रास्ते खुलते हैं, तो कौन-से हैं वो उपाय आइए जानते हैं.
कौडि़यों को रखने से होगी बरक्कत
दिवाली की पूजा में कौडि़यों का विशेष महत्व है. ऐसे में रात में लक्ष्मी जी की आराधना करते समय पूजन स्थान पर पीली कौडि़यां रखें. पूजन के बाद इन्हें अपनी तिजोरी या पर्स में लाल कपड़े में बांधकर रखें. अगर पीली कौड़ी न मिले तो आप सफेद कौडि़यों को हल्दी में रंगकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस उपाय से व्यक्ति को कभी धन की कमी नहीं होगी.
कुबेर यंत्र से बनेगी बात
दिवाली की पूजा में चांदी के सिक्के रखने का विशेष महत्व है. साथ ही लक्ष्मी यंत्र और कुबेर यंत्र की भी पूजा की जाती है. इससे घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. माना जाता है कि ऐसा करने से साल भर आपके घर पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और धन की कमी नहीं होगी, इसलिए दिवाली की रात को मां लक्ष्मी की पूजा में नौ बत्तियों वाला दीपक जलाएं. ऐसा करने पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
चांदी का हाथी लाएगा सुख-संपत्ति
दिवाली की रात मां लक्ष्मी के पूजन के दौरान चांदी का हाथी रखनो से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. हाथी को ऐश्वर्या और संपन्नता का प्रतीक माना जाता है और यह देवी मां को बहुत पसंद है. इसलिए दिवाली की रात पूजन स्थान पर चांदी का हाथी रखने से सुख-संपत्ति आती है. इतना ही नहीं इससे राहु का प्रभाव भी कम होता है.
गणपति जी को चढा़एं हल्दी की गांठ
दिवाली की रात मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करते समय गजानन को साबुत हल्दी की दो गांठ चढ़ाएं. पूजा की अगली सुबह इन्हें उठाकर एक पोटली में बंद करके तिजोरी में रख दें, इससे किस्मत खुलती है और पैसा आता है.
इस पेड़ की जड़ से मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
दिवाली के एक दिन पहले घर पर अशोक के पेड़ की जड़ ले आएं. दिवाली की रात इस जड़ को गंगाजल में धोकर देवी मां के सामने रखें, इस पर कुमकुम लगाएं. पूजन के बाद इसे तिजोरी या पैसे रखने वाली जगह पर रख दें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी.
Disclaimer: ये सभी उपाय जानकारों एवं ज्योतिषविदों के बताएं अनुभव और जानकारी के आधार पर लिखे गए हैं. इसकी प्रमाणिकता और धार्मिक मान्यताओं की मनी9 कोई पुष्टि नहीं करता है.
Latest Stories
Bihar election 2025: तेजस्वी से लेकर अनंत सिंह तक मैदान में, अब तक 13% वोटिंग; पहले फेज में डाले जा रहे वोट
स्पेस में चीन को झटका, भारत ने कसा शिकंजा, चीनी लिंक वाले सैटेलाइट सर्विस पर रोक की तैयारी
Bihar Election 2025: चुनावी समर की पहली परीक्षा, 121 सीटों पर वोटिंग आज, 1314 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
