RRTS को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली से पानीपत और अलवर को मिलेगी कनेक्टिविटी

रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का विस्तार तेजी से हो रहा है. आरआरटीएस ने सिर्फ एक साल में 40 लाख से ज्यादा यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया है. अब इसका विस्तार होने वाला है और दिल्ली के आसपास के कई इलाकों को इसका फायदा मिलने वाला है.

दिल्ली से पानीपत और अलवर को मिलेगी आरआरटीएस कनेक्टिविटी Image Credit: Sakib Ali/HT via Getty Images

पिछले कुछ सालों में भारत में ट्रांसपोर्ट सुविधा को बेहतर करने के लिए सड़क से लेकर रेल लाइन तक में तेजी से काम किया जा रहा है. ऐसे में मोदी सरकार ने दिल्ली के आसपास के इलाकों को रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) से जोड़ने का काम तेज कर दिया है. अभी कुछ महीनों पहले दिल्ली से मेरठ के बीच यह सुविधा शुरू की गई थी. अब सरकार ने दिल्ली को पानीपत और दिल्ली को शाहजहांपुर-नीमराना-बहरोड़ और अलवर से जोड़ने के लिए रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम नेटवर्क शुरू करने की घोषणा की है.

आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने बताया कि अगले साल तक नेटवर्क चालू होने की उम्मीद है. मनोहर लाल ने नमो भारत अभियान के शुभारंभ के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के कई स्टेशनों का दौरा किया. इसी दौरान उन्होंने यह घोषणा की.

पानीपत और राजस्थान में आरआरटीएस परियोजनाएं

मनोहर लाल के मुताबिक, पानीपत और राजस्थान के लिए आरआरटीएस परियोजनाओं की औपचारिकताएं एक महीने के भीतर पूरी होने की उम्मीद है. पानीपत और राजस्थान के लिए आरआरटीएस परियोजनाओं की टेंडरिंग प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी.

क्या है आरआरटीएस परियोजना?

अक्टूबर 2023 में नमो भारत ट्रेनों का शुभारंभ हुआ था. इसके बाद से आरआरटीएस ने गाजियाबाद और साहिबाबाद जैसे क्षेत्रों में यात्रा में क्रांति ला दी है. आरआरटीएस ने सिर्फ एक साल में 40 लाख से ज्यादा यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया है. इसे ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है. आरआरटीएस नेटवर्क फिलहाल 42 किलोमीटर के क्षेत्र में संचालित हो रहा है.

इस नेटवर्क में नौ स्टेशन हैं और साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर सेक्शन को जोड़ने के साथ ही इसकी लंबाई 54 किलोमीटर तक हो जाएगी. वहीं, जून 2025 तक यह 82 किलोमीटर का कॉरिडोर पूरा हो जाने से यात्री एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली से मेरठ की यात्रा आराम से कर सकेंगे.