बिना राशन कार्ड के मिलेगा अनाज, इस सरकारी ऐप से घर बैठे मिल जाएगी सारी जानकारी
Mera Ration 2.0 ऐप अब राशन लेने के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता को समाप्त कर देता है. यह ऐप वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना के तहत प्रवासी मजदूरों के लिए बेहद उपयोगी है. अब, लाभार्थी डिजिटल माध्यम से राशन प्राप्त कर सकते हैं, राशन कार्ड में बदलाव कर सकते हैं, और अपने पिछले लेन-देन की जानकारी भी देख सकते हैं.
सरकारी राशन लेने के लिए राशन कार्ड को ले जाने की जरूरत नहीं होगी. सरकार ने राशन लेने के लिए एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपना राशन ले सकते हैं. सरकार द्वारा लॉन्च किया गया “Mera Ration 2.0” का प्रयोग करके आप अपना राशन प्राप्त कर सकते हैं. यानी अब नागरिक को राशन लेने के लिए राशन कार्ड लेकर नहीं जाना होगा, बस एक ऐप के जरिए ही वो आसानी से अनाज पा सकता है.
केंद्र सरकार द्वारा नेशनल फूड सेफ्टी एक्ट के तहत चलाई जा रही योजना जिसमें में, गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजर बसर करने वाले परिवारों को सस्ते दामों में राशन मुहैया कराया जाता है. इस योजना के तहत राशन लेने के लिए राशन कार्ड का होना जरूरी होता है. लेकिन अब सरकार ने इसे डिजिटल रूप में बदल दिया है, जिससे अब बिना राशन कार्ड के ही “Mera Ration 2.0” के जरिए अनाज लिया जा सकता है. यानी अब आप सिर्फ ऐप दिखाकर राशन प्राप्त कर सकते हैं.
क्या है Mera Ration 2.0?
केंद्र सरकार ने ‘Mera Ration 2.0’ को खासतौर पर उन नागरिकों के लिए लॉन्च किया है, जो ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना’ का हिस्सा हैं. यह ऐप प्रवासी मजदूरों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा, क्योंकि वह अक्सर रोजगार की तलाश में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते रहते हैं. इस ऐप के जरिए, वे कहीं से भी आसानी से अपना राशन ले सकते हैं.
कैसे करें लॉग इन ?
अगर आप भी इस ऐप का उपयोग करना चाहते हैं, तो इसे डाउनलोड करने के बाद आपको सबसे पहले अपने आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करना होगा. फिर आपको एक OTP मिलेगा, जिसे आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर डालकर वेरिफिकेशन करना होगा. इसके बाद, आपको एक Mpin सेट करना होगा, इसे आप चाहें तो छोड़ भी सकते हैं. इस प्रकार, आपका लॉग इन पूरा हो जाएगा और आप ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे.
ये भी पढे-विदेशों में नौकरी के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा, सरकार ने किया अलर्ट, जानें कहां करें शिकायत
इस ऐप से क्या होगा फायदा?
- सभी राज्यों के राशन कार्ड धारकों के लिए– इस ऐप में देश के हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के राशन कार्ड का डेटा जोड़ा गया है, जिससे कोई भी नागरिक आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकता है.
- राशन दुकान जाने की जरूरत नहीं – अब आपको राशन संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए दुकानदार के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सब कुछ ऐप पर मिलेगा.
- धोखाधड़ी से बचाव – इस ऐप के जरिए कोई भी नागरिक धोखाधड़ी से राशन नहीं ले सकेगा, क्योंकि यह सुरक्षित है.
- राशन कार्ड में बदलाव – इस ऐप से आप आसानी से राशन कार्ड में नया सदस्य जोड़ सकते हैं, पुराने सदस्य को हटा सकते हैं, और मोबाइल नंबर को लिंक कर सकते हैं.
- पिछले महीने की जानकारी – आप इस ऐप पर पिछले महीने का लेन-देन भी चेक कर सकते हैं.
- राशन की दुकान का पता – यह ऐप आपको आपके आसपास की राशन दुकानों का पता भी देता है.
Latest Stories
BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नबीन, जानें कैसा रहा है उनका राजनीतिक सफर
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर बड़ा अपडेट, संसद में रेल मंत्री ने दी जानकारी, तकनीक, सुरक्षा और सुविधा पर है फोकस
दिल्ली में GRAP Stage IV लागू, AQI 400 के पार; 50% लोग करेंगे वर्क फ्रॉम होम, कंस्ट्रक्शन सहित इन चीजों पर लगा सख्त बैन
