दिल्ली में चमक के साथ हो सकती है बारिश, जानें MP सहित इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और 29 अप्रैल को हल्की बारिश व तेज हवाओं की चेतावनी दी है. मध्य प्रदेश में अगले चार दिन बारिश, ओलावृष्टि और लू का अनुमान है. ग्वालियर-चंबल में दिन में तेज गर्मी और रात में बारिश हो सकती है. दिल्ली में 2 मई से हल्की बारिश से गर्मी में राहत मिलने की संभावना है.

IMD Alert: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. उसने कहा है कि दिल्ली में 29 अप्रैल को हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज हवाओं का अनुमान है. साथ ही IMD ने मध्य प्रदेश में अगले चार दिनों तक कई इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि, तेज हवाएं और यहां तक कि लू चलने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने अलग-अलग जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.
IMD का कहना है कि MP में 29 अप्रैल, 30 अप्रैल और 1 मई को बारिश और आंधी का मौसम बना रहेगा. हालांकि, दिन के समय तेज गर्मी भी महसूस होगी. खासतौर पर ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में दिन में तेज गर्मी और रात में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा IMD ने कहा कि दिल्ली में 2 मई से हल्की बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. वहीं, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में 30 अप्रैल तक और पंजाब और राजस्थान में 1 मई तक लू जैसे हालात बने रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Ventura Report: पिछली अक्षय तृतीया से सोना 30 फीसदी बढ़ा, अगले साल तक इतना होगा भाव!
इन राज्यों में भी हो सकती है बारिश
IMD ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में 4 मई तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी, बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जो कभी-कभी 50 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती हैं. साथ ही, उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 1 मई तक तेज तूफान (थंडरस्क्वॉल) आने की चेतावनी भी दी गई है, जिसमें हवाओं की गति 50-60 किमी प्रति घंटा तक जा सकती है. इन मौसम परिस्थितियों के कारण प्रभावित इलाकों में दैनिक गतिविधियों पर असर पड़ सकता है.
दिल्ली में औसत से 1.4 डिग्री ज्यादा तापमान
दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सीजन के औसत से 1.4 डिग्री ज्यादा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.6 डिग्री कम था. दिन के दौरान नमी का स्तर 43 फीसदी से 32 फीसदी के बीच रहा.
ये भी पढ़ें- Ather Energy IPO को पहले दिन कितना मिला सब्सक्रिप्शन? जानें- GMP और लिस्टिंग की तारीख
Latest Stories

इन दो दिग्गज खिलाड़ियों ने वैभव को बनाया शतकवीर, 14 साल की उम्र में बना दिया धांसू रिकॉर्ड

अब इस फोर्स के हाथों में दिल्ली से श्रीनगर को जोड़ने वाली रेल लाइन की सुरक्षा, ऑटोमैटिक हथियारों लैस होंगे जवान

सुजुकी के पूर्व CEO ओसामु सुजुकी को मिला पद्म विभूषण, बेटे तोशिहिरो सुजुकी ने लिया पुरस्कार
