पंजाब किंग्स ने KKR को 11 रन से हराया, 95 पर ढेर हो गई पूरी टीम

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रन से हराकर 111 रन के न्यूनतम स्कोर को डिफेंड कर इतिहास रच दिया. युजवेंद्र चहल ने 4 और मार्को यानसेन ने 3 विकेट झटके. पंजाब की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन हरषित राणा ने 3 विकेट लेकर वापसी कराई.

पंजाब किंग्स की रोमांचक जीत. Image Credit: @tv9

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मंगलवार को मोहाली (मुल्लांपुर) में पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 16 रन से हराकर इतिहास रच दिया. पंजाब ने आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर (111 रन) डिफेंड करते हुए जीत हासिल की और सभी को चौंका दिया.

केकेआर की टीम एक समय 112 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 62 रन पर 2 विकेट पर थी, लेकिन युजवेंद्र चहल की फिरकी ने मैच का रुख ही बदल दिया. चहल ने 28 रन देकर 4 विकेट झटके और केकेआर की पूरी टीम 15.1 ओवर में 95 रन पर ढेर हो गई. मार्को यानसेन ने भी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, अब 18,456 रुपये से कम नहीं मिलेगी किसी को भी सैलरी, ग्रेजुएट पाएंगे इतना वेतन

पंजाब के गेंदबाजों में ऐसे पलटा पासा

इससे पहले पंजाब की शुरुआत तेज रही और प्रभसिमरन सिंह (30) और प्रियांश आर्य (22) ने सिर्फ 3.1 ओवर में 39 रन जोड़ दिए थे, लेकिन इसके बाद हरषित राणा ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर मैच पलट दिया. उन्होंने 25 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती (2/21) और सुनील नरेन (2/14) ने भी अच्छी गेंदबाजी की. एक समय जब लग रहा था कि केकेआर आराम से मैच जीत लेगा, पंजाब ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए मुकाबला पलट दिया और एक यादगार जीत दर्ज की.

हरषित राणा ने 3 विकेट लिए

पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय बिना विकेट खोए 39 रन पर थी, लेकिन इसके बाद पूरी टीम 15.3 ओवर में सिर्फ 111 रन पर ऑलआउट हो गई. हरषित राणा ने 3 विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट झटके. पंजाब के लिए प्रियांश आर्य ने 22 और प्रभसिमरन सिंह ने 30 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. ये इस सीजन में किसी भी टीम का दूसरा सबसे कम स्कोर रहा.

ये भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड मामले में ई़डी ने दाखिल की चार्जशीट, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नाम शामिल