भारत को फिर सोने की चिड़िया बनाने में जुटे शक्तिकांत दास! महज पांच साल में 200% बढ़ा देश का गोल्ड रिजर्व
शक्तिकांत दास जब से भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर बने हैं, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार और स्वर्ण भंडार बढ़ता ही जा रहा है. यह काम इतनी तेजी से हो रहा है, मानो दास भारत को फिर से सोने की चिड़िया बना देना चाहते हैं.

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के कार्यकाल में देश का स्वर्ण भंडार 200 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. उनके कार्यकाल की यही एक उपलब्धि नहीं है. इसके इसके अलावा दास के कार्यकाल में भारत का कुल विदेशी मुद्रा भंडार में भी 78.1 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. 4 अक्टूबर, 2024 को खत्म हुए सप्ताह में भारत का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 701.176 अरब डॉलर रहा. जब शक्तिकांत दास रिजर्व बैंक के गवर्नर बने, तो 7 दिसंबर, 2018 को यह 393.735 अरब डॉलर था.
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2018 में शक्तिकांत दास के भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर का पद संभालने के बाद से भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी में 211 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. आरबीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि 4 अक्टूबर, 2024 तक विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी 65.756 अरब डॉलर रही, जबकि 7 दिसंबर, 2018 को यह महज 21.150 अरब डॉलर थी.
वैश्विक अनिश्चितता और बढ़ती मुद्रास्फीति के बीच दुनियाभर के केंद्रीय बैंक सोना खरीद रहे हैं. 31 मई की मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2023-24 में रिजर्व बैंक ने अपने भंडार में 27.47 टन सोना जोड़ा, जिससे बैंक के पास कुल स्वर्ण भंडार 794.63 टन से बढ़कर 822.10 टन हो गया. फिलहाल, केंद्रीय बैंक के पास भारत में जारी नोटों की सिक्योरिटी के तौर पर 309.03 टन सोना है. इसके अनसचस रिजर्व बैंक के पास बैंकिंग विभाग की परिसंपत्तियों के रूप में भी सोना रखा गया है. इनमें सोने की जमाराशि भी शामिल है. इसके अलावा करीब 514.07 टन सोना भारत से बाहर भी रखा है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसी वर्ष मई में रिजर्व बैंक ने ब्रिटेन से 100 टन से ज्यादा सोना भारत मंगाया था. इस पैमाने पर सोना पिछली बार 1991 में केंद्रीय बैंक के खजाने में सोना जोड़ा गया था. असल में पीएम मोदी देश के निर्यात को बढ़ाना चाहते हैं. इसके लिए यह जरूरी है कि देश के पास विदेशी मुद्रा और सोने का मजबूत भंडार रहे. दुनिया की अस्थिरता को देखते हुए रिजर्व बैंक की विदेशी मुद्रा भंडार और स्वर्ण भंडार बढ़ाने की रणनीति पर तमाम विशेषज्ञ भी सहमत हैं.
Latest Stories

जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, घर से कैश मिलने के बाद शुरू हुई थी जांच

हिंडन से जम्मू के लिए शुरू हुई उड़ान, नोएडा से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचने जितना लगेगा समय

न्यायिक कार्य से अलग हुए जस्टिस यशवंत वर्मा, दिल्ली हाई कोर्ट ने जारी किया सर्कुलर
