Duologue NXT: हिम्मत और आत्मविश्वास की मिसाल शालिनी पासी, जानें कैसे बनीं महिलाओं के लिए प्रेरणा
Duologue NXT के एपिसोड में आर्ट कलेक्टर और क्रिएटिव पर्सनालिटी शालिनी पासी ने अपनी जिंदगी और संघर्ष की कहानी साझा की. कभी कैमरे से डरने वाली शालिनी ने 2018 में डर का सामना किया और आत्मविश्वास के नए मुकाम तक पहुंचीं. उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर सीखने और समाज को लौटाने की अपनी नजरिया भी साझा की. उनका एपिसोड News9, Duologue यूट्यूब चैनल और News9 Plus ऐप पर उपलब्ध है.

Duologue NXT Shalini Passi: टीवी9 नेटवर्क के शो Radico presents Duologue NXT के ताजा एपिसोड में जानी मानी आर्ट कलेक्टर और क्रिएटिव पर्सनालिटी शालिनी पासी ने अपनी जिंदगी के अहम पलों को खुलकर शेयर किया. कभी कैमरे से डरने वाली शालिनी आज अपनी पहचान खुद गढ़ रही हैं. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने डर का सामना कर खुद को न सिर्फ बदला बल्कि हजारों महिलाओं के लिए प्रेरणा का जरिया बन गईं.
शो की मेजबानी टीवी9 नेटवर्क के एमडी और सीईओ बरुण दास ने की. बातचीत में शालिनी ने अपनी यात्रा से लेकर महिलाओं के सशक्तिकरण पर अपने विचारों तक कई अहम बातें शेयर कीं. Duologue NXT पर उनका यह एपिसोड एक महिला की जिंदगी में बदलाव और साहस की अनोखी झलक पेश करता है.
डर से आत्मविश्वास तक की यात्रा
शालिनी पासी की कहानी हिम्मत और आत्मविश्वास की एक मिसाल है. वह एक समय कैमरे से इतना डरती थीं कि तस्वीरें खिंचवाने से भी बचती थीं. साल 2018 में उन्होंने इस डर का सामना करने का फैसला लिया. यही से उनकी सेल्फ डिस्कवरी की यात्रा शुरू हुई. कैमरे से दूर भागने वाली शालिनी ने उसी को अपनी सबसे बड़ी ताकत बना लिया. आज वह कैमरे के सामने निडर होकर अपनी बात रखती हैं और लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं.
दिन में परवरिश रात में पढ़ाई
शालिनी ने अपनी सीखने की यात्रा को आत्मनिर्भरता से जोड़ा. उन्होंने बताया कि उन्हें कभी पारंपरिक ट्रेनिंग या मेंटरशिप का मौका नहीं मिला. वह दिन में बेटे की परवरिश करती थीं और रात में खुद पढ़ती थीं. उन्होंने पेंटिंग, फोटोग्राफी और कैमरे के सामने खुद को संभालने की कला खुद सीखी. यह उनकी मेहनत और आत्मनिर्भरता की अनोखी कहानी है.
यहां देखें पूरा एपिसोड
महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर
शालिनी पासी का मानना है कि महिलाओं के सशक्तिकरण की जड़ में अक्सर शांत प्रतिरोध छिपा होता है. उन्होंने बताया कि महिलाएं कई बार अपने अंदाज, कला या फैसले के जरिये अपनी बात कहती हैं. तूफान में समुद्र की लहरों की ओर दौड़ जाना हो या नए रचनात्मक प्रोजेक्ट्स अपनाना, वह इन सबको एक सचेत प्रतिरोध के रूप में देखती हैं.
समाज को लौटाने की भावना
शालिनी पासी का काम सिर्फ खुद तक सीमित नहीं है. वह अपनी रचनात्मकता के जरिये समाज को लौटाने के लिए काम कर रही हैं. वह खुद को कोई सेलिब्रिटी नहीं मानतीं बल्कि एक मां, नागरिक और कलाकार के रूप में देखती हैं. वह अब फिल्म और कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में भी कदम रखने पर विचार कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- Duologue NXT: रिया सिंघा का दिलकश सफर, ब्यूटी पेजेंट से बॉलीवुड तक साहसी सपनों की उड़ान
Duologue NXT पर नई सोच की झलक
शालिनी पासी कहती हैं कि उन्होंने कभी महिलाओं के लिए आइकॉन बनने की योजना नहीं बनाई थी. उनका उद्देश्य हमेशा एक सच्चा और संतुष्ट जीवन जीना रहा. लेकिन जब उन्होंने देखा कि उनका सफर दूसरों को प्रेरित कर रहा है तो उन्होंने इस जिम्मेदारी को अपनाया. Duologue NXT के जरिये बरुण दास ऐसी महिलाओं की कहानियां सामने ला रहे हैं जो न सिर्फ अपनी जिंदगी का दूसरा अध्याय लिख रही हैं .
Latest Stories

राजस्थान और मध्य प्रदेश में कफ सिरप का कहर, अब तक 11 बच्चों की मौत, जांच में सामने आए खतरनाक केमिकल

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने 5 पाक F-16 और JF-17 विमान मार गिराए, भारत का एक भी जेट नहीं गिरा; IAF चीफ का बड़ा खुलासा

अब ऑनलाइन मनी गेम होंगे रेगुलेट, अथॉरिटी करेगी निगरानी, रजिस्ट्रेशन से लेकर सजा तक बनेंगे नियम
