लगने वाला है सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण, कई देशों में 6 मिनट से ज्यादा रहेगा अंधेरा, जानें टाइमिंग और क्यों है खास
2 अगस्त 2027 को लगने वाला टोटल सोलर इक्लिप्स इस सदी की सबसे खास खगोलीय घटना माना जा रहा है. कई देशों में छह मिनट से ज्यादा अंधेरा रहेगा जबकि भारत में यह सिर्फ आंशिक रूप में दिखाई देगा. इस दौरान सूर्य का कोरोना साफ नजर आएगा और मौसम में हल्का बदलाव दिख सकता है.
Solar Eclipse: अगर आप खगोलीय घटनाओं (Astronomical events) में दिलचस्पी रखते है तो 2 अगस्त 2027 की तारीख आपके लिए बेहद खास होने वाली है. इस दिन ऐसा सूर्य ग्रहण (टोटल सोलर इक्लिप्स) लगने जा रहा है जो दुनिया भर के लोगों को हैरान कर देगा. कुछ देशों में छह मिनट से ज्यादा समय तक पूरा अंधेरा छा जाएगा. वैज्ञानिक इसे इस सदी का सबसे खास ग्रहण (eclipse) बता रहे है. भारत में भी आप इसे आंशिक रूप में देख पाएंगे.
ग्रहण के दौरान आपको क्या दिखाई देगा
जैसे ही चांद सूरज को पूरी तरह ढकना शुरू करेगा वैसे ही आसमान शाम जैसा दिखने लगेगा. जहां टोटल ग्रहण होगा वहां कुछ मिनट के लिए सूरज पूरी तरह गायब हो जाएगा और उसकी बाहरी परत यानी कोरोना चमकते हुए छल्ले की तरह दिखाई देगी. तापमान थोड़ा कम हो सकता है और आसपास का माहौल बदल जाएगा. भारत में आपको सूरज का केवल कुछ हिस्सा ढका हुआ दिखाई देगा.
क्यों खास है यह ग्रहण
आम तौर पर टोटल सोलर इक्लिप्स कुछ सेकंड से लेकर दो चार मिनट तक ही दिखाई देते है लेकिन 2027 का ग्रहण छह मिनट से ज्यादा लंबा रहेगा. यह तब होता है जब चांद धरती के बहुत पास होता है और सूरज को पूरी तरह ढक लेता है. ऐसा कंबीनेशन बहुत कम होता है इसलिए इस बार दुनिया भर में लोगों की उत्सुकता ज्यादा है. अगर आप इस तरह की घटना देखना चाहते है तो यह मौका बेहद खास होगा.
किन देशों में पूरा अंधेरा छाएगा
अगर आप इस ग्रहण को लाइव और सबसे अच्छे तरीके से देखना चाहते है तो स्पेन, मिस्र, सऊदी अरब, यमन और सोमालिया जैसे देशों में आपको इसका पूरा नजारा दिखाई देगा. मिस्र के लक्सर शहर में यह ग्रहण सबसे ज्यादा समय तक दिखाई देगा. इन देशों में रहने वाले लोग और विजिटर छह मिनट से ज्यादा का पूरा अंधेरा देख पाएंगे.
ये भी पढ़ें- IMD की चेतावनी, मैदानी इलाकों में बढ़ेगी ठंड, पहाड़ों चढ़ेगा पारा; इस वजह से बहेगी मौसम की उल्टी गंगा
भारत में आप इसे कहां देख पाएंगे
भारत में यह ग्रहण पूर्ण रूप में नहीं दिखेगा लेकिन आप आंशिक सूर्य ग्रहण जरूर देख सकेंगे. दिल्ली, मुंबई, जयपुर और कोलकाता जैसे शहरों में दोपहर के बाद सूरज का कुछ हिस्सा ढका हुआ दिखाई देगा. भारत में अंधेरा तो नहीं होगा लेकिन यह दृश्य फिर भी काफी खास रहेगा. ध्यान रहे कि यह घटना सूर्यास्त से पहले समाप्त हो जाएगी इसलिए आपको समय पर तैयार रहना होगा.
देखते समय क्या सावधानी रखनी चाहिए
सूर्य ग्रहण को देखने के लिए सामान्य चश्मा सुरक्षित नहीं होता. इसके लिए सोलर व्यूइंग ग्लासेस का उपयोग करना चाहिए. अगर आप कैमरा या टेलिस्कोप से ग्रहण देखना चाहते है तो उन पर सोलर फिल्टर लगाना जरूरी है. केवल उन देशों में जहां पूरा टोटल ग्रहण होगा वहां कुछ सेकंड के लिए खुली आंख से देखना सुरक्षित होता है.
Latest Stories
IMD की चेतावनी, मैदानी इलाकों में बढ़ेगी ठंड, पहाड़ों पर चढ़ेगा पारा; इस वजह से बहेगी मौसम की उल्टी गंगा
Su-57 से S-500 तक… पुतिन के दौरे पर नेक्स्ट-जेन डिफेंस डील की तैयारी, जानें कितना पावरफुल होगा भारत
अमेरिका को भारतीय टैलेंट से हुआ फायदा, निखिल कामथ के पॉडकास्ट पर बोले एलन मस्क
