प्रॉपर्टी इंश्योरेंस प्रीमियम में बढ़ोतरी, जानें बिजनेस पर क्या होगा असर
2025 में बिजनेस मालिकों को फायर और इंजीनियरिंग इंश्योरेंस के प्रीमियम में बड़ी बढ़ोतरी के लिए तैयार रहने की जरूरत है. IRDAI ने इंश्योरेंस कंपनियों के लिए "बर्निंग कॉस्ट" दरें तय करने का कदम उठाया. मूल्य निर्धारण को सही करने के उद्देश्य से कई समझौते हुए हैं, लेकिन बाजार की ताकतों ने बड़े पैमाने पर इन समझौतों को नजरअंदाज कर दिया है.

बिजनेस में तैयारी ही सब कुछ है, खासतौर पर जब बात प्रॉपर्टी की सुरक्षा की हो. इसलिए, यह कहना गलत नहीं होगा कि ज्यादातर उद्योगों के लिए इंश्योरेंस केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह एक महत्वपूर्ण और अनिवार्य सुरक्षा उपाय है. प्रॉपर्टी और बिजनेस में किसी भी परेशानी से बचने के लिए इंश्योरेंस लेना बहुत महत्वपूर्ण है. साल 2025 में बिजनेस मालिकों को फायर और इंजीनियरिंग इंश्योरेंस के प्रीमियम में बड़ी बढ़ोतरी के लिए तैयार रहने की जरूरत है. इसके पीछे की मुख्य वजह भारतीय इंश्योरेंस इंफॉर्मेशन ब्यूरो द्वारा निर्धारित दरों पर छूट को वापस लेना है, जो संभवतः रिइंश्योरर्स के हस्तक्षेप के कारण है. इस वजह से प्रीमियम में 15 फीसदी से 60 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है.
2005-2006 तक टैरिफ व्यवस्था के तहत, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस के सभी वर्गों में अधिक विनियमित नीति शब्दों के बीच ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए छूट की शुरुआत हुई. यह छूट 20 फीसदी से लेकर श्रेणीबद्ध पैटर्न में 51.25 फीसदी तक रही और कुछ मामलों में 99 फीसदी तक भी पहुंच गई. मूल्य निर्धारण को सही करने के उद्देश्य से कई बाजार समझौते हुए हैं, लेकिन बाजार की ताकतों ने बड़े पैमाने पर इन समझौतों को नजरअंदाज कर दिया, जिससे बीमाकर्ताओं द्वारा प्रीमियम संग्रह में गिरावट आई.
IRDAI ने इंश्योरेंस कंपनियों के लिए उठाया कदम
जैसे-जैसे डिस्काउंट देना मुश्किल होता गया, IRDAI ने इंश्योरेंस कंपनियों के लिए “बर्निंग कॉस्ट” दरें तय करने का कदम उठाया. ये दरें इस तरह से बनाई गई थीं कि कंपनियां अपने नुकसान को कम करके आत्मनिर्भर बन सकें. लेकिन, यह कोशिश भी अपेक्षित सुधार लाने में सफल नहीं हो पाई. बाजार मूल्य निर्धारण को स्थिर करने के सभी प्रयास विफल होने पर, वित्त मंत्रालय ने विशेष रूप से नेशनल रिइंश्योरर, जीआईसी ऑफ इंडिया को लेकर चिंता जताई, जिसके शेयर की कीमतें उनके मूल लिस्टिंग मूल्य से लगभग 70 फीसदी कम हो गईं.
इससे प्रीमियम मूल्य निर्धारण में गिरावट को नियंत्रित करने के लिए नए कदम उठाए गए. जीआईसी, नेशनल रिइंश्योरर, ने निर्धारित आईआईबी दरों से नीचे किसी भी प्रीमियम को अस्वीकार करने के लिए एक नियम पेश किया. इससे बाज़ार में स्थिरता आई, जो मार्च 2024 तक चली. हालांकि, अप्रैल तक, डिस्काउंट मिलना फिर से शुरू हो गया, इस बार और अधिक तर्कहीन रूप से, जिससे रिइंश्योरर्स की मुश्किलें और बढ़ गईं.
चुनौती और अवसर साथ-साथ
यह समय भारतीय व्यवसायों के लिए चुनौती और अवसर दोनों प्रदान करता है. उन्हें फायर और इंजीनियरिंग इंश्योरेंस की बढ़ती लागत का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन यह उनके लिए अपने रिस्क मैनेजमेंट को सुधारने और इंश्योरेंस कंपनियों के साथ संबंध मजबूत करने का भी मौका है, जिससे वे भविष्य में अचानक होने वाली घटनाओं से खुद को सुरक्षित रख सकें.
लेखक: सज्जा प्रवीण चौधरी, डायरेक्टर, पॉलिसीबाजार फॉर बिजनेस
Latest Stories

Tesla India: Liberty और ACKO से मिलेगा Model Y को इंश्योरेंस कवर, जानें डिटेल्स

सबसे अधिक इन 5 वजहों से कैंसिल होता है टर्म इंश्योरेंस क्लेम, आपकी छोटी सी भूल डूबा देती है सारा पैसा

दो घंटे के इलाज के लिए भी कर सकते हैं क्लेम, इंश्योरेंस कंपनियों ने बदला नियम; तकनीक ने बदली तस्वीर
