LIC का दिवाली धमाका, लॉन्‍च की दो नई स्‍कीम, लाइफ कवर समेत मिलेगी इस बात की गारंटी

सरकारी इंश्‍योरेंस कंपनी एलआईसी ने दो प्‍लान लॉन्‍च किए हैं. जिनके नाम LIC’s JAN SURAKSHA (Plan 880) और LIC’s BIMA LAKSHMI (Plan 881) है. ये तोहफा बीमाधारकों को दिवाली से पहले मिला है, तो क्‍या है इन स्‍कीम की खासियत, क्‍या है एंट्री एज और प्रीमियम चेक करें डिटेल.

भारतीय जीवन बीमा निगम Image Credit: TV9 Bharatvarsh

LIC’s new schemes: दिवाली का त्‍योहार दस्‍तक देने को है और इस खास माैके से पहले देश की दिग्‍गज सरकारी इंश्‍योरेंस कंपनी LIC ने बीमाधारकों को बड़ा तोहफा दिया है. एलआईसी ने अपने नए नेक्स्ट जेन GST रिजीम में दो स्‍कीम लॉन्‍च की है. जिनके नाम एलआईसी जन सुरक्षा LIC’s JAN SURAKSHA (Plan 880) और LIC’s BIMA LAKSHMI (Plan 881) शामिल है. इसमें बीमाधारकों को ऑटो कवर सुविधा समेत गारंटीड एडिशंस जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

LIC के सीईओ और एमडी आर. दोरईस्‍वामी ने गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025 को इन योजनाओं को लॉन्च किया. दोनों योजनाएं तीन साल की प्रीमियम भुगतान के बाद ऑटो कवर सुविधा और गारंटीड एडिशंस के साथ आती हैं, जो निवेशकों और पॉलिसीधारकों के लिए वित्तीय सुरक्षा का भरोसा दिलाती हैं. तो क्‍या हैं इन प्‍लान्‍स की खासियत आइए जानते हैं.

एलआईसी जन सुरक्षा (प्लान 880)

ये कम आय वर्ग के लिए एक माइक्रो इंश्योरेंस प्लान है, जो किफायती और आसान बीमा का सपना पूरा करता है. यह नॉन-पार्टिसिपेटिंग और नॉन-लिंक्ड इंडिविजुअल सेविंग्स प्लान है, जो बिना मेडिकल जांच के स्टैंडर्ड हेल्दी लोगों के लिए उपलब्ध है. हर साल पॉलिसी टर्म के अंत में 4% गारंटीड एडिशंस एन्युअलाइज्ड प्रीमियम पर मिलते हैं. अगर पॉलिसीधारक की अचानक मृत्यु हो जाए, तो परिवार को वित्तीय सहारा और मेच्योरिटी पर जीवित पॉलिसीधारक को एकमुश्त राशि मिलती है.

एलआईसी बीमा लक्ष्मी (प्लान 881)

यह स्‍कीम महिलाओं के लिए खास तौर पर डिज़ाइन की गई है, जो लाइफ कवर के साथ-साथ हर 2 या 4 साल बाद (या प्रीमियम पेमेंट बंद होने पर) निश्चित मनी बैक देती है. यह भी नॉन पार्टिसिपेटिंग और नॉन-लिंक्ड प्लान है. पॉलिसी के तहत हर साल 7% टोटल टैबुलर एन्युअल प्रीमियम पर गारंटीड एडिशंस मिलेगा. इसमें फीमेल क्रिटिकल इलनेस राइडर अतिरिक्त प्रीमियम पर उपलब्ध है, जो इसे और आकर्षक बनाता है.

Latest Stories

इंश्योरेंस मार्केट में बड़ा बदलाव, अब नए नाम से जानी जाएंगी बजाज की बीमा कंपनियां; 100% होगी भारतीय पहचान

इंश्योरेंस का मास्टर हैक: 150 साल पुराना कानून, जिससे हर्षद मेहता की बर्बादी के बाद भी मालामाल हुई फैमिली

Tata AIG Insurance ने मैक्स हॉस्पिटल्स में बंद की कैशलेस क्लेम सर्विस, 3 इंश्योरेंस कंपनियां पहले ही कर चुकी हैं ये काम

Star हेल्थ इंश्योरेंस बीमा धारकों को राहत, मेदांता-मैक्स जैसे हॉस्पिटल में कैशलेस इलाज फिर से चालू, AHPI ने पलटा फैसला

दिवाली बोनस या सैलरी बढ़ने पर पहले करें ये काम, जानें क्‍या है आपके लिए सबसे जरूरी

जियो और आलियांज की ऐतिहासिक पार्टनरशिप, देश में लॉन्च हुई नई रीइंश्योरेंस कंपनी; 50:50 की हिस्सेदारी