आज से खुल गया वीडियो सर्विलांस करने वाली कंपनी का IPO, जुटाएगी 1300 करोड़ रुपये, GMP भी दमदार
Aditya Infotech Ltd का 1300 करोड़ रुपये का IPO आज से खुल गया है, जिसका प्राइस बैंड 640-675 रुपये है. यह IPO 31 जुलाई तक खुला रहेगा. इसमें 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 800 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. कंपनी IPO से जुटाई राशि से कर्ज चुकाएगी और कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करेगी.

Aditya Infotech IPO: वीडियो सर्विलांस ब्रांड CP Plus के लिए पहचानी जाने वाली Aditya Infotech Ltd का IPO आज से खुल गया है. कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 640 से 675 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह IPO 31 जुलाई तक खुला रहेगा. कुल 1300 करोड़ रुपये के इस इश्यू में 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 800 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. निवेशक कम से कम 22 शेयरों के लॉट में आवेदन कर सकते हैं.
IPO से मिलेगा कर्ज मुक्त होने का मौका
कंपनी फ्रेश इश्यू से जुटाई गई राशि में से 375 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाएगी. इसके अलावा बाकी राशि कॉर्पोरेट जरूरतों पर खर्च की जाएगी. मार्च 2025 तक कंपनी पर कुल कर्ज 412.84 करोड़ रुपये था. इस IPO का मुख्य उद्देश्य कंपनी को कर्ज मुक्त बनाना है.
कंपनी का मजबूत वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 351.37 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो कि पिछले साल के 115.17 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है. इसी अवधि में कंपनी की इनकम 3111.87 करोड़ रुपये रही जो पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर है.
एंकर निवेशकों की भागीदारी
IPO से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 582 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. इसमें सिंगापुर सरकार, मॉनेटरी अथॉरिटी, HDFC म्यूचुअल फंड, SBI म्यूचुअल फंड, नोमुरा और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी जैसे बड़े FII की भागीदारी रही. इससे IPO को लेकर निवेशकों के भरोसे का संकेत मिलता है.
75 फीसदी QIB के लिए रिजर्व
IPO का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए और 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है. कर्मचारियों के लिए 6 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व किए गए हैं, जिन पर 60 रुपये की छूट दी जा रही है. कंपनी का कहना है कि वह भविष्य में नए प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी के जरिए अपना विस्तार करती रहेगी.
कितना है GMP
इन्वेस्टर गेन पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, Aditya Infotech IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 29 जुलाई 2025 को सुबह 7 बजे तक 255 रुपये रहा. IPO का प्राइस बैंड 675 रुपये तय किया गया है, जिसके आधार पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 930 रुपये हो सकता है . इस हिसाब से प्रति शेयर लगभग 37.78 फीसदी का अनुमानित लाभ हो सकता है.
ये भी पढ़ें- 30 जुलाई से खुलेगा NSDL IPO, पैसा लगाने से पहले जान लें बिजनेस मॉडल और फाइनेंशियल रिस्क समेत 10 जरूरी बातें
क्या करती है कंपनी
Aditya Infotech Limited (AIL) एक भारतीय कंपनी है जो ‘CP Plus’ नाम से वीडियो सेफ्टी से जुड़े प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी स्मार्ट होम कैमरा, HD कैमरा, नेटवर्क कैमरा, बॉडी-वॉर्न कैमरा, थर्मल कैमरा और AI तकनीक वाले कैमरे जैसे नंबर प्लेट पहचान, लोगों की गिनती और हीट मैपिंग जैसे प्रोडक्ट देती है. घरेलू उपयोग के लिए भी यह स्मार्ट Wi-Fi कैमरा, 4G कैमरा और डैश कैम जैसे कई प्रोडक्ट देती है.
साल 2025 में कंपनी ने पूरे देश में 2986 अलग-अलग प्रोडक्ट बेचे और 550 से ज्यादा शहरों में अपना कारोबार किया. कंपनी की 41 ब्रांच और 13 सर्विस सेंटर्स हैं. इसके प्रोडक्ट 1000 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर और 2100 से ज्यादा सिस्टम लगाने वाले पार्टनर के जरिए ग्राहकों तक पहुंचते हैं.
Latest Stories

Aditya Infotech IPO: खुलते ही टूट पड़े निवेशक, घंटे भर में हुआ फुली सब्सक्राइब, Geojit ने कहा ‘लगा डालो पैसे’

NSDL IPO पर आ गई ब्रोकरेज की राय, Angel One और Bajaj Broking ने कहा ‘लगाओ पैसे’; होगा फायदा

Lenskart IPO का इंतजार जल्द होगा खत्म, दाखिल किए पेपर, 2150 करोड़ के नए शेयरों से जुटाएगी रकम
