Ather कर रही IPO के लिए जोरदार तैयारी, जानें- सेबी के पास कब फाइल कर सकती है अपडेटेड DRHP

Ather Energy IPO: नए दौर की कंपनियों ने पिछले साल वैल्यूशन के लिए सतर्क एप्रोच अपनाया था. लेकिन इस साल एथर अपने ऑफरिंग प्राइस प्रीमियम पर रखने की तैयारी में है. एथर में सबसे बड़ी शेयरधारक हीरो मोटोकॉर्प ओएफएस में भाग नहीं लेगी.

Ather Energy IPO 28 अप्रैल को लॉन्‍च होने की उम्‍मीद Image Credit: Getty image

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए अपना वैल्यूएशन 2.4 अरब डॉलर तक करने जा रही है. अगस्त में हुई पिछले फंडिंग राउंड की तुलना में यह 80 फीसदी से अधिक प्रीमियम है. ईटी के अनुसार, एथर इस महीने के अंत में या फरवरी के पहले सप्ताह में सेबी को अंतिम स्पष्टीकरण भेजने के बाद अपना अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर सकती है. नए दौर की कंपनियों ने पिछले साल वैल्यूशन के लिए सतर्क एप्रोच अपनाया था. लेकिन इस साल एथर अपने ऑफरिंग प्राइस प्रीमियम पर रखने की तैयारी में है.

ईटी के अनुसार, मामले से वाकिफ एक व्यक्ति ने बताया कि मौजूदा बातचीत के अनुसार एथर 2.2-2.4 अरब डॉलर की वैल्यूशन की मांग करेगा. एथर के 3,100 करोड़ रुपये ($360 मिलियन) के प्रस्ताव को सेबी ने मंजूरी दे दी है. यह ओला इलेक्ट्रिक के बाद देश में दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन (EV) स्टार्टअप आईपीओ है.

सितंबर में फाइल किया था DRHP

इस साल सितंबर में फाइनल कंपनी के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, एथर एनर्जी आईपीओ 3,100 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों और निवेशकों द्वारा 2.2 करोड़ इक्विटी शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) का कॉम्बिनेशन होगा.

हीरो मोटोकॉर्प की सबसे बड़ी हिस्सेदारी

37.2 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ एथर में सबसे बड़ी शेयरधारक हीरो मोटोकॉर्प ओएफएस में भाग नहीं लेगी. टाइगर ग्लोबल, कैलेडियम इन्वेस्टमेंट, नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एनआईआईएफ), बिन्नी बंसल की 3 स्टेट वेंचर्स और को-फाउंडर तरुण मेहता और स्वप्निल जैन OFS) के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.

बेंगलुरु बेस्ड यह स्टार्टअप देश में दूसरी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता कंपनी होगी जो शेयर बाजार में लिस्ट होगी. इससे पहले इसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अगस्त में शेयर बाजार में डेब्यू किया था.

एथर एनर्जी ने 1,753 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेज रेवेन्यू दर्ज किया, जो वित्तीय वर्ष 2024 में साल-दर-साल (YoY) 1.7 फीसदगी से कम था.