Brigade hotel IPO: पहले दिन कैसा रहा सब्सक्रिप्शन और GMP, क्या है ब्रोकरेज की राय, दांव लगाएं या नहीं
Brigade hotel IPO के लिए सब्सक्रिप्शन शुरू हो गया है. 85 से 90 रुपये प्राइस बैंड वाले शेयर के लिए रिटेल इन्वेस्टर्स को 166 शेयर के लॉट साइज के हिसाब से न्यूनतम 14,110 रुपये का निवेश करना होगा. बहरहाल, जानते हैं पहले दिन कितना सब्सक्रिप्शन हुआ और GMP का क्या हाल है?

Brigade hotel IPO Latest Subscription and GMP Status: ब्रिगेड ग्रुप की सहायक कंपनी Brigade Hotel Ventures Ltd का IPO 24 जुलाई को निवेशकों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. पहले दिन इस इश्यू को बाजार से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. कुल मिलाकर इस इश्यू के लिए सब्सक्रिप्शन में अभी सुस्ती देखने को मिली है. वहीं, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी स्थिर बना हुआ है.
ब्रिगेड होटल वेंचर्स का यह 1,200 करोड़ का IPO पूरी तरह से फ्रेश शेयर आधारित है. इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है. इस तरह आईपीओ से मिलने वाली पूरी रकम कंपनी के काम आएगी. DRHP में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी इश्यू के जरिये मिलने वाली रकम का इस्तेमाल अपने कर्ज को कम करने और नए होटल प्रोजेक्ट में निवेश के लिए करेगी.
आईपीओ के प्रमुख तथ्य
- प्राइस बैंड: ₹341 – ₹356 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 42 शेयर
- IPO खुलने की तारीख: 23 जुलाई 2025
- IPO बंद होने की तारीख: 25 जुलाई 2025
- लिस्टिंग संभावित तारीख: 30 जुलाई 2025
- स्टॉक एक्सचेंज: BSE और NSE
पहले दिन कैसा रहा सब्सक्रिप्शन?
IPO के पहले दिन यानी 24 जुलाई को कुल सब्सक्रिप्शन 67 फीसदी हुआ. सबसे ज्यादा 2.66 गुना सब्सक्रिप्शन रिटेल कैटेगरी में देखने को मिला है. इस कैटेगरी में कुल 80,18,000 शेयर रिजर्व किए गए हैं. जबकि, अब तक 2,13,66,192 शेयर के लिए बिडिंग हो चुकी है. वहीं, सब्सक्रिप्शन शुरू होने से पहले 23 जुलाई को कंपनी ने 3,60,81,000 शेयर के बदले एंकर इन्वेस्टर्स से 324.729 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
कैटेगरी | सब्सक्रिप्शन | रिजर्व शेयर | शेयर बिड | जमा रकम |
एकंर इन्वेस्टर | 1 | 3,60,81,000 | 3,60,81,000 | 324.729 |
क्यूआईबी | 0.08 | 2,40,54,000 | 19,32,572 | 17.393 |
एनआईआई | 0.45 | 1,20,27,000 | 53,64,456 | 48.28 |
रिटल | 2.66 | 80,18,000 | 2,13,66,192 | 192.296 |
एम्प्लोयी | 0.31 | 8,73,103 | 2,68,588 | 2.417 |
शेयरहोल्डर | 0.96 | 33,76,000 | 32,32,518 | 29.093 |
कुल | 0.67 | 4,83,48,103 | 3,21,64,326 | 289.479 |
GMP का क्या हाल?
Brigade Hotel Ventures IPO का GMP लगातार एक ही रेंज में बना हुआ है. Investorgain पर 24 जुलाई को शाम करीब 5:30 बजे अपडेट किए गए डाटा के मुताबिक GMP 4 रुपये रहा. इस तरह 90 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर 4 रुपये के GMP के साथ 4.44 फीसदी के लिस्टिंग गेन का संकेत मिलता है.
क्या है ब्रोकरेज की राय?
Choice Broking ने IPO को “Subscribe with Caution” की रेटिंग दी है. वहीं, SBI Securities ने इस इश्यू को “SUBSCRIBE for long term” की रेटिंग दी है. इसके अलावा Geojit का मानना है कि लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह एक अच्छा अवसर हो सकता है, लेकिन शॉर्ट टर्म निवेशकों को इससे बचना चाहिए.
कंपनी की ताकत और जोखिम
ब्रिगेड होटल वेंचर्स भारत के प्रमुख हॉस्पिटैलिटी प्लेयर्स में से एक है, जिसके पास बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोच्चि में 8 होटल्स हैं. कंपनी का ऑपरेशन ब्रांडेड होटल्स पर केंद्रित है, जैसे कि Holiday Inn, Grand Mercure, Sheraton और Novotel.
कंपनी की ताकतें
- ब्रांडेड होटल्स नेटवर्क
- ब्रिगेड ग्रुप जैसी मजबूत पैरेंट कंपनी
- हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में तेज रिकवरी
चुनौतियां
- हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में मौसम और पर्यटन पर निर्भरता
- कर्ज का बोझ
- प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है
यह भी पढ़ें: Tata Capital IPO: 20 अरब डॉलर तक हो सकता है वैल्यूएशन, बनेगी देश की चौथी सबसे बड़ी NBFC
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

NSDL IPO Review : दांव लगाने से पहले जान लें कंपनी की खामियां और खूबियां, क्या है ब्रोकरेज की राय?

Shanti Gold vs Brigade Hotel IPO: रिटेल निवेशकों की लगी होड़! कौन देगा तगड़ा रिटर्न? जानें किसका GMP ज्यादा

Aditya Infotech IPO के GMP में तूफानी तेजी, SBI सिक्योरिटीज ने कहा ‘मत लगाओ पैसे’, जानें क्या है कहानी
