4 को खुलेगा फरवरी का पहला SME IPO, GMP में 22 फीसदी तेजी; जानें डिटेल
Chamunda Electricals Limited IPO 4 फरवरी 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 6 फरवरी 2025 को बंद होगा.इस IPO का प्राइस बैंड 47-50 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. न्यूनतम आवेदन के लिए लॉट साइज 3,000 शेयर रखा गया है. कंपनी की स्थापना 2013 में हुई थी.

Chamunda Electricals Limited IPO: फरवरी का पहला IPO आने वाला है और यह IPO सोलर पावर पार्क बनाने वाली कंपनी Chamunda Electricals Limited लाने वाली है. 14.60 करोड़ रुपये का यह IPO निवेश के लिए 4 फरवरी को खुलेगा. ऐसे में निवेशकों के पास इसमें निवेश करने का अच्छा अवसर होगा. आइए जानते हैं इस IPO के बारे में विस्तार से.
Chamunda Electricals Limited IPO: डिटेल्स
Chamunda Electricals Limited IPO 14.60 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. यह 29.19 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है. यह IPO 4 फरवरी 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 6 फरवरी 2025 को बंद होगा. वहीं, इसका अलॉटमेंट 7 फरवरी को होने की संभावना है. Chamunda Electricals Limited IPO की लिस्टिंग NSE SME पर होगी और संभावित लिस्टिंग तारीख 11 फरवरी है.
Chamunda Electricals Limited IPO: प्राइस बैंड
इस IPO का प्राइस बैंड 47-50 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. न्यूनतम आवेदन के लिए लॉट साइज 3,000 शेयर रखा गया है. खुदरा निवेशकों को इसके लिए 1,50,000 रुपये लगाने होंगे. HNI निवेशकों को न्यूनतम 2 लॉट (6,000 शेयर) के लिए 3,00,000 रुपये निवेश करने होंगे. GYR Capital Advisors Pvt. Ltd. इस IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि KFin Technologies Ltd. इस इश्यू का रजिस्ट्रार है.
यह भी पढ़ें: LPG Price Cut Today: सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानें- कितने रुपये घट गए दाम
Chamunda Electricals Limited IPO: GMP
InvestorGain के अनुसार, 1 फरवरी 2025 की सुबह 07:29 बजे तक Chamunda Electricals Limited IPO का GMP 11 रुपये दर्ज किया गया. इसका मतलब है कि यह अपने प्राइस बैंड 50 रुपये की तुलना में 61 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. यानी निवेशकों को प्रति शेयर 22 फीसदी का संभावित लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
क्या करती है कंपनी
Chamunda Electricals Limited की स्थापना 2013 में हुई थी. कंपनी 66 केवी सबस्टेशनों के संचालन और रखरखाव, 220 केवी सबस्टेशनों की टेस्टिंग और कमीशनिंग, तथा 1.5 मेगावाट सोलर ऊर्जा उत्पादन का कार्य करती है. कंपनी के पास 600 से अधिक इंजीनियर, सुपरवाइजर और अन्य सहायक कर्मचारी हैं, जो जटिल प्रोजेक्ट संभालने में विशेषज्ञ हैं.
Chamunda Electricals Limited: फाइनेंस
(आंकड़े करोड़ में) | 31 दिसंबर 2024 | 31 मार्च 2024 | 31 मार्च 2023 | 31 मार्च 2022 |
एसेट्स | 18.06 | 12.13 | 8.71 | 8.74 |
रेवेन्यू | 18.43 | 20.07 | 14.01 | 11.32 |
प्रॉफिट आफ्टर टैक्स | 2.81 | 2.44 | 0.31 | -0.51 |
नेट वर्थ | 10.93 | 5.86 | 3.43 | 3.12 |
रेवेन्यू एंड सरप्लस | 2.84 | 3.86 | 1.43 | 1.12 |
टोटल बॉरोइंग | 2.92 | 4.61 | 3.69 | 4.65 |
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.
Latest Stories

2500 करोड़ के वैल्यूएशन वाली ये कॉस्मेटिक कंपनी लाएगी IPO, MAC-Bobbi Brown जैसे ग्लोबल ब्रांड्स को देती है सीधा टक्कर

IPO Next Week: IPO बाजार में लौटी हरियाली, 5 नए इश्यू होंगे जारी, 3 की होगी लिस्टिंग; सभी का GMP दमदार

Ola-Ather को टक्कर देने आ रही ये EV कंपनी, 3000 करोड़ का लाएगी IPO
